की न्यूज डायरी।25 मई। ED रेड में कहां मिले 5 करोड़।और खुलेंगे कितने राज।राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना।आंध्र में क्यों हुई हिंसा।चीन की नाकेबंदी का फॉर्मूला।समेत कई खबरें और वीडियो। इसे भी पढ़ें - राहत">https://lagatar.in/relief-after-diesel-petrol-now-edible-oil-will-be-cheaper-the-government-has-made-custom-duty-free-on-import/">राहत
: डीजल-पेट्रोल के बाद अब सस्ते होंगे खाने के तेल, सरकार ने की आयात पर कस्टम ड्यूटी फ्री
रॉब एलिमेंटरी स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग
बताया जा रहा है कि यह फायरिंग टेक्सास के उवाल्डे शहर में हुई है. जहां रॉब एलिमेंटरी स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग की गई है. हमलावर उवाल्डे हाई स्कूल का छात्र बताया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबकि हमलावर ने स्कूल में हमला करने से पहले अपनी दादी को भी गोली मारी थी. जिसके बाद उसकी दादी को सैन एंटोनियो में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.दादी को गोली मारने के बाद हमलवार स्कूल पहुंचा और छात्रों पर गोली बरसायी. इसे भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/jammu-and-kashmir-two-terrorist-attacks-in-3-hours-policeman-martyred/">जम्मू-कश्मीर: 3 घंटे में दो आतंकी हमले, पुलिसकर्मी शहीद
हमलावर ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखी थी
टेक्सास डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी ने बताया कि स्कूल में घुसने से पहले हमलावर ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखी थी. स्कूल में घुसते वक्त हमलावर के हाथ में राइफल थी. इसके बाद वह स्कूल में अलग अलग क्लास में गया और फायरिंग करने लगा. इस हादसे में कुल 21 लोगों की मौत हो गई. इसे भी पढ़ें - Quad">https://lagatar.in/quad-summit-a-new-formula-for-chinas-blockade-came-out-of-quad-blueprint-ready/">QuadSummit : क्वॉड से निकला चीन की नाकेबंदी का नया फॉर्मूला, खाका तैयार
कई मां-बाप दोबारा अपने बच्चों को नहीं देख पाएंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शोक व्यक्त किया है. जो बाइडेन ने कहा कि एक राष्ट्र के रूप में हमें पूछना होगा कि गॉड के नाम पर हम कब बंदूक की लॉबी के खिलाफ खड़े होंगे?. उन्होने कहा कि आज कई मां-बाप दोबारा अपने बच्चों को नहीं देख पाएंगे. बच्चों को खोने का दर्द बिल्कुल ऐसा है जैसे किसी ने शरीर से आत्मा खींच ली हो. इसे भी पढ़ें - सदर">https://lagatar.in/now-more-patients-will-get-the-benefit-of-laparoscopy-surgery-in-sadar-hospital-machine-purchased/">सदरअस्पताल में अब अधिक मरीजों को मिलेगा लेप्रोस्कोपी सर्जरी का लाभ, खरीदी गयी मशीन [wpse_comments_template]

Leave a Comment