Washington : अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने फॉक्स न्यूज को दिये गये एक साक्षात्कार में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चिंता जताई कि कहीं यह परमाणु संघर्ष में न बदल जाये. जेडी वेंस ने कहा कि हम जो कर सकते हैं, वह यह है कि इन लोगों (भारत-पाकिस्तान) को थोड़ा शांत होने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास करें. इस क्रम में जेडी वेंस ने साफ कर दिया कि हम युद्ध के बीच में शामिल नहीं होने जा रहे हैं. यहां हमारा कोई काम नहीं है. अमेरिका की इसे नियंत्रित करने की क्षमता से कोई लेना-देना नहीं है. कहा कि अमेरिका भारतीयों से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकता. पाकिस्तानियों से भी हथियार डालने के लिए नहीं कह सकते. लेकिन हम कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से इस मामले को आगे बढ़ाते रहेंगे. जेडी वेंस ने आशा व्यकत की कि यह व्यापक क्षेत्रीय युद्ध में न बदल जाये. भगवान न करे, यह परमाणु संघर्ष में न बदल जाये. हम इन चीजों को लेकर चिंतित हैं. कहा कि भारत और पाकिस्तान के शांत दिमागों का काम यह सुनिश्चित करना है कि यह परमाणु युद्ध में न बदल जाये.यह विनाशकारी होगा, लेकिन अभी हमें नहीं लगता कि ऐसा होने वाला है. मार्को रुबियो ने शहबाज शरीफ और डॉ. एस जयशंकर से बात की. इसी बीच खबर आयी कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से बात की. मार्को रुबियो ने दोनों नेताओं से तत्काल संघर्ष कम करने की आवश्यकता पर जोर दिया. हिंसा को समाप्त करने का आह्वान किया. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत के लिए अमेरिकी समर्थन व्यक्त किया और बातचीत से संघर्ष कम करने की अपील की. इसे भी पढ़ें : अमित">https://lagatar.in/amit-shah-held-a-high-level-meeting-with-security-forces-officials/">अमित
शाह ने सुरक्षा बलों के अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की

अमेरिका चिंतित, परमाणु संघर्ष में न बदल जाये ऑपरेशन सिंदूर...
