संघीय विमान प्रशासन (FAA) ने जानकारी दी कि दुर्घटनाग्रस्त विमान एक छोटा लीयरजेट 55 कार्यकारी विमान था. उस पर छह लोग सवार थे. Washington : अमेरिका में फिर एक विमान हादसा हुआ है. खबर है कि फिलाडेल्फिया में एक विमान उड़ान भरने के 30 सेकंड बाद ही हादसे का शिकार हो गया. विमान कई घरों से टकराया है. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संघीय विमान प्रशासन (FAA) ने जानकारी दी कि दुर्घटनाग्रस्त विमान एक छोटा लीयरजेट 55 कार्यकारी विमान था. उस पर छह लोग सवार थे.
विमान ने पूर्वोत्तर फिलाडेल्फिया हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी
हादसे की भयावह तस्वीरें वायरल हो रही है, विमान गिरने के बाद आग का गोला दिखाई दे रहा है. कारें और घर धू धू कर जल रहे हैं. बता दें कि हादसा वॉशिंगटन डीसी में हुए प्लेन क्रैश के ठीक दो दिन बाद हुआ है, जिसमें 67 लोगों की मौत हो गयी थी. संघीय विमान प्रशासन ने जानकारी दी कि विमान ने पूर्वोत्तर फिलाडेल्फिया हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. यह मिसौरी के लिए जा रहा था.
दुर्घटना शहर के पूर्वोत्तर इलाके में Roosevelt Mall के पास हुई
फिलाडेल्फिया शहर, अमेरिका के पेन्सलवेनिया राज्य में स्थित है. दुर्घटना शहर के पूर्वोत्तर इलाके में रुज़वेल्ट मॉल (Roosevelt Mall) के पास हुई. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की अनुसार विमान का संचालन एयर एम्बुलेंस कंपनी कर रही थी. इस कंपनी ने किसी के जीवित बचने की पुष्टि नहीं की है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment