अमेरिकी मीडिया हाउस फॉक्स न्यूज ने घोषणा कर दी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप जीत गये है. ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिल गये हैं.
Washington : अमेरिकी राष्ट्रपति पद की रेस में रिपब्लिकन पार्टी के कैंडीडेट डोनाल्ड ट्रंप डेमोक्रेट्स कमला हैरिस से काफी आगे निकल गये हैं. इलेक्टोरल कॉलेज की काउंटिंग के रुझानों पर नजर डालें तो कमला हैरिस 214 सीटों पर अटकी हुई हैं, वहीं डोनाल्ड ट्रंप की 247 पर बढ़त है. ट्रंप को मैजिक नंबर 270 तक पहुंचने के लिए महज 23 सीटों की जरूरत है. अमेरिका में कुल 538 इलेक्टोरल वोट हैं और जीत के लिए इनमें से 270 पर जीत जरूरी है.
#USAElection2024 | Fox News projects Donald Trump wins the presidential election 2024 pic.twitter.com/IJz6OU7bi7
— ANI (@ANI) November 6, 2024
इधर अमेरिकी मीडिया हाउस फॉक्स न्यूज ने घोषणा कर दी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप जीत गये है. ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिल गये हैं.
दशकों बाद रिपब्लिकन पार्टी अमेरिकी चुनावों में इतिहास रचने जा रही है
जानकारों का कहना है कि कई दशकों बाद रिपब्लिकन पार्टी अमेरिकी चुनावों में इतिहास रचने जा रही है. लंबे अरसे के बाद व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन पार्टी का कैंडीडेट राष्ट्रपति बनेगा. साथ ही अमेरिकी कांग्रेस के उच्च सदन (सीनेट) में भी रिपब्लिकन्स बहुमत में होंगे. हाउस ऑफ प्रेजेंटेटिव्स में भी रिपब्लिकन पार्टी बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है.
डोनाल्ड ट्रंप के खाते में 247 इलेक्टोरल वोट आ चुके हैं
दोपहर 12 बजे तक खबर लिखे जाने तक डोनाल्ड ट्रंप इलेक्टोरल वोटों की गिनती में वर्चस्व बनाये हुए हैं. उनके खाते में अभी 247 इलेक्टोरल वोट हैं. कमला हैरिस को पास महज 214 इलेक्टोरल वोट हैं. ताजा रुझानों के प्रोजेक्शन ट्रंप को 306 इलेक्टोरल वोटों के साथ बंपर जीत दिला रहे हैं.
100 सदस्यों की सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी 51 सीटें जीत चुकी है
सीनेट की बात करें तो 100 सदस्यों की सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी 51 सीटें जीत चुकी है. यानी वह बहुमत हासिल कर चुकी है. इसका मतलब अमरिकी संसद के मुख्य सदन में रिपब्लिकन्स का कब्जा हो चुका है. यहां डेमोक्रेटिक पार्टी के पास 42 सीटें हैं. हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में रिपब्लिकन पार्टी 186 सीटें जीत कर आगे बढ़ चुकी है. डेमोक्रेट्स महज 160 सीटों तक अटके हुए हैं. यहां 218 सीटें जीतने वाले को बहुमत मिल जायेगा. अगर प्रेसीडेंट के साथ दोनों सदनों में भी रिपब्लिकन पार्टी का वर्चस्व होगा तो यह डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी जीत होगी.