Search

पाकिस्तान में गिरी भारतीय मिसाइल को लेकर अमेरिका ने कहा, भारत ने यह जानबूझ कर नहीं किया

NewDelhi : भारत की एक मिसाइल पाकिस्तान में गिरने को लेकर रार मची हुई है. इस मामले में अब अमेरिका की इंट्री हो गयी है. बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया था कि उसके एयरस्पेस का उल्लंघन किया गया है. दावा किया गया था कि पाकिस्तान में 124 किलोमीटर अंदर भारत की तरफ से आया ऑब्जेक्ट (मिसाइल) खानेवाल जिले में जा गिरा. हालांकि भारत ने इस पर स्पष्टीकरण दिया था कि यह तकनीकी खराबी के कारण हुई एक घटना थी. खबर है कि अब अमेरिका भी भारत के पक्ष में आ गया है. अमेरिका ने कहा है कि यह महज एक आकस्मिक घटना थी, यह जानबूझकर किया गया अटैक नहीं था.

तकनीकी खराबी के कारण मिसाइल चली

एजेंसी के अनुसार अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि इस तरह के संकेत नहीं है कि यह सब जानबूझकर किया गया था, इस बारे में भारत ने भी कहा है कि यह एक दुर्घटना के अलावा कुछ भी नहीं था. जान लें कि भारत ने शुक्रवार को कहा था कि 2 दिन पहले गलती से एक मिसाइल लॉन्च हुई थी जो कि पाकिस्तान में गिरी, यह एक गलती से हुई घटना थी. जो कि नियमित रखरखाव के दौरान एक तकनीकी खराबी के कारण हुई थी.

पाकिस्तान  भारत की सफाई से संतुष्ट नहीं है

इस संबंध में पाकिस्तान ने कहा था कि वह मिसाइल की आकस्मिक गोलीबारी पर भारत की सफाई से संतुष्ट नहीं है. पाकिस्तान ने घटना की संयुक्त जांच की मांग की है. साथ ही चीन ने इस घटना पर जांच की मांग करते हुए कहा था कि भारत और पाकिस्तान को जल्द से जल्द बातचीत करनी चाहिए कहा कि हाल ही में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भारत की ओर से एक मिसाइल की आकस्मिक गोलीबारी की गहन जांच शुरू की जानी चाहिए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp