Search

अमेरिका : अर्कान्सस में गोलीबारी, तीन की मौत, कई घायल, पुलिस और हमलावर को भी लगी गोली

Little Rock (USA) :  अमेरिका के अर्कान्सस राज्य में बंदूकधारी ने एक दुकान में गोलीबारी की है. इस गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं 10 लोगों के घायल होने की खबर है. हमलावर के साथ मुठभेड़ में पुलिस के दो अधिकारी और हमलावर भी घायल हुए हैं. गोलीबारी की घटना फोर्डिस के मैड बुचर किराना स्टोर में हुई है. पुलिस अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. राज्य पुलिस निदेशक एवं जन सुरक्षा अधिकारी कर्नल माइक हैगर ने बताया कि यह बेहद दुखद घटना है, जिसने हमें झकझोर कर रख दिया है. घटना में घायल हुए दो पुलिस अधिकारियों और हमलावर की हालत स्थिर है, वहीं कुछ घायलों की हालत गंभीर है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp