All takeoffs and landings have been halted at DCA. Emergency personnel are responding to an aircraft incident on the airfield. The terminal remains open. Will update.
— Reagan Airport (@Reagan_Airport) January">https://twitter.com/Reagan_Airport/status/1884786809407693308?ref_src=twsrc%5Etfw">January
30, 2025
अमेरिकी एयरलाइंस का विमान आसमान में सेना के हेलिकॉप्टर से टकराया, दोनों नदी में गिरे, 19 शव निकाले गये

Washington : अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी शहर में रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास हवा में बड़ी दुर्घटना हुई है. खबर है कि अमेरिकी एयरलाइंस का विमान आसमान में सेना के ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर(Sirosky H-60 )से टकरा गया. टक्कर के बाद विमान और हेलिकॉप्टर दोनों टूटकर पोटोमैक नदी में गिर गये. बताया जाता है कि जब विमान एयरपोर्ट पर लैंड करने जा रहा था. तभी सामने अचानक अमेरिकी सेना का ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर आ गया. दोनों के बीच टक्कर हो गयी. दोनों क्रैश होकर पोटोमैक नदी में जा गिरे. जानकारी के अनुसार नदी से 19 शवों को बाहर निकाला जा चुका है. सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. विमान में 64 लोग सवार थे जबकि सेना के हेलिकॉप्टर में तीन लोग थे. विमान में 65 लोगों के बैठने की क्षमता थी
Leave a Comment