Search

अमेरिकी सिक्योरिटी एक्सचेंज कमीशन ने अडानी को समन भेजा, 21 दिनों में जवाब मांगा

 Washington : खबर है कि अमेरिकी सिक्योरिटी एक्सचेंज कमीशन (SEC) अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी को रिश्वत मामले में 21 दिन अपना मांगा है. जान लें कि अडानी ग्रुप ने 265 मिलियन डॉलर (करीब 2200 करोड़ रुपये) के कथित रिश्वतखोरी मामले में बयान जारी कर सभी आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज किया था

अडानी के अहमदाबाद स्थित शांतिवन फार्म हाउस में समन भेजा

पीटीआई के अनुसार अमेरिका के सिक्योरिटी एक्सचेंज कमीशन ने गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी को जो समन जारी किया है, उसके अनुसार दोनों को रिश्वत मामले में 21 दिनों में अपना जवाब देना होगा. जानकारी के अनुसार गौतम अडानी के अहमदाबाद स्थित शांतिवन फार्म हाउस और उनके भतीजे सागर अडानी के बोदकदेव आवास पर जवाब देने के लिए समन भेजा गया है.

फेडरल सिविल प्रोसेस के रूल 12 के तहत प्रस्ताव प्रस्तुत करना होगा

न्यूयॉर्क ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जरिए 21 नवंबर को यह नोटिस में भेजा गया है. समन मिलने की तारीख के बाद 21 दिनों में सिक्योरिटी एक्सचेंज कमीशन को जवाब देना होगा. दोनों को फेडरल सिविल प्रोसेस के रूल 12 के तहत एक प्रस्ताव प्रस्तुत करना होगा. प्रस्ताव के अनुसार अगर गौतम अडानी और सागर अडानी तय समय पर जवाब नहीं देंगे तो SEC द्वारा उचित निर्णय लिया जायेगा.

कंपनी पर अमेरिका में निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप

मामला यह है कि न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में सुनवाई के क्रम में गौतम अडानी की कंपनी पर अमेरिका में निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने और एक सोलर एनर्जी कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को भारी रिश्वत देने का आरोप लगाया गया है. आरोप के अनुसार 2020 से 2024 के बीच अडानी ग्रीन और एज्योर पावर ग्लोबल को सोलर प्रोजेक्ट दिलाने के लिए गलत रूट से भारतीय अधिकारियों 265 मिलियन डॉलर (करीब 2236 करोड़ रुपये) को रिश्वत दी गयी. साथ ही रिश्वत वाली बात अमेरिकी कंपनी यानी एज्योर पावर ग्लोबल से छुपा ली गयी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp