Sports Desk: अमेरिका के उभरते हुए स्टार बॉक्सर इसियाह जोन्स की हत्या हो गई है. आपसी विवाद में भाई ने ही जोन्स को गोली मार दी. घटना सोमवार शाम की है. मिशिगन शहर के डेट्रॉइट में किसी बात को लेकर भाई के साथ जोन्स की बहस हो गई. इसके बाद जोन्स को उनके भाई ने गोली मार दी. जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई. जोन्स महज 28 साल के थे. वो बॉक्सिंग में खूब नाम कमा रहे थे.
इसे पढ़ें-डीएमएफ फंड ‘अनलॉकिंग’ रिपोर्टः झारखंड के पास 8600 करोड़ रुपये
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जोन्स की मौत के बाद बॉक्सिंग वर्ल्ड में शोक की लहर है. सोशल मीडिया पर दिग्गजों और फैन्स ने दुख जताया है. बता दें कि जोन्स ने 2016 में नेशनल गोल्डन ग्लव्स जीता था. फिलहाल वो अपने करियर में पीक पर थे. जोन्स ने अंतिम मैच जुलाई में एंड्रयू मर्फी के खिलाफ खेला था.
इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी सीटों पर जीतेगी BJP : लक्ष्मीकांत वाजपेयी
[wpse_comments_template]