के आकाश सिंह ने जीता हुनरबाज की ट्रॉफी, मिली 15 लाख प्राइस मनी
मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है
पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही हादसे में घायल चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में हो रहा है. जानकारी के मुताबिक घटना गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज सगरा के पास हुई है. इस हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गये. बताया जा रहा है कि बोलेरों में कुल 10 लोग सवार थे. जिसमें से 5 की मौके पर ही मौत हो गयी थी. जबकि एक की मौत मके दौरान हुई. मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है. इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-ola-uber-and-taxi-auto-strike-demand-for-fare-hike/">दिल्ली: ओला-उबर और टैक्सी-ऑटो की हड़ताल, किराया बढ़ाने की मांग
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
हादसे के बाद पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह सभी लोग बरात से वापस आ रहे थे. इसी दौरान ट्रक से टक्कर हो गई. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई.जबकि 4 लोग गंभीर रुप से घायल है. जिन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. इसे भी पढ़ें - कानपुर">https://lagatar.in/in-kanpur-ramotsav-sadhvi-ritambhara-said-hindus-should-produce-4-children-hand-over-2-to-rss/">कानपुररामोत्सव में साध्वी ऋतंभरा ने कहा, हिंदू 4 बच्चे पैदा करें, 2 आरएसएस को सौंपें [wpse_comments_template]

Leave a Comment