Search

चुनाव के बीच अररिया में कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों में झड़प, इलाके में तनाव का माहौल

Lagatar Desk :  बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार सुबह से मतदान जारी है. इस बीच अररिया के फारबिसगंज कॉलेज चौक के पास कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प की खबर सामने आ रही है. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है. फिलहाल इलाके में शांति है. लेकिन माहौल अभी भी तनावपूर्ण है.

 

 

 

गाड़ी में लगे झंडे को लेकर विवाद बढ़ा

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी प्रत्याशी विद्या सागर केसरी मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उनकी गाड़ी पर पार्टी का झंडा लगा देख कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई. इसके बाद बीजेपी समर्थकों ने भी कांग्रेस उम्मीदवार मनोज विश्वास की गाड़ी पर लगे झंडे पर ऐतराज जताया. 

 

बात बढ़ी और दोनों दलों के समर्थक आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में धक्का मुक्की भी हुई. स्थिति बिगड़ने पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को शांत कराया. पुलिस ने दो गाड़ियों को जब्त कर आगे की जांच में जुटी है.

 

हालांकि कांग्रेस समर्थकों का आरोप है कि भाजपा समर्थकों ने कांग्रेस मतदाताओं की पिटाई करने का आह्वान किया था. बता दें कि चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, प्रत्याशी मतदान केंद्रों के पास प्रचार सामग्री या पार्टी चिह्न नहीं दिखा सकते हैं.  

 

बीजेपी-कांग्रेस उम्मीदवार में सीधा मुकाबला

बता दें कि फारबिसगंज सीट पर इस बार बीजेपी के विद्या सागर केसरी और कांग्रेस के मनोज विश्वास के बीच सीधा मुकाबला है. इनके अलावा जन सुराज पार्टी से मो. एकरामुल हक और राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी से फातमा खातून चुनावी मैदान में हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp