LagatarDesk : सेबी के पूर्व चेयरमैन माधवी बुच के खिलाफ प्राथमिकी पर हाईकोर्ट द्वारा रोक लगाये जाने की खबरों के बीच शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. 9 बजकर 27 मिनट में सेंसेक्स 351.11 अंकों की बढ़त के साथ 73341.50 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 101.50 अंकों के उछाल के साथ 22184.15 के लेवल पर कारोबार करता नजर आ रहा है. वहीं 9 बजकर 8 मिनट में सेंसेक्स 434.1 अंक उछलकर 73424.24 और निफ्टी 131.45 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 22214.10 के लेवल पर पहुंच गया है.
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन निफ्टी बैंक और निफ्टी मिडकैप 100 भी हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. निफ्टी बैंक 231.65 अंक उछलकर 48478.70 के लेवल पर और निफ्टी मिडकैप 100 659.00 अंकों की तेजी के साथ 48666.85 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल पांच शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि 25 शेयर बढ़त के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं. बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे अधिक 4.05 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. जबकि एचसीएल टेक के शेयरों में सबसे अधिक 2.85 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो और पावर ग्रिड के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और लार्सन के शेयर शामिल हैं.
बुधवार के कारोबार बाजार में एनटीपीसी, इंफोसिस, अडानी पोर्ट्स, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एसबीआई, रिलायंस, एचयूएल, आईटीसी, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, टाइटन, मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा, नेस्ले और सनफार्मा के शेयर भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.