Search

शेयर बाजार में मचे कोहराम के बीच राहुल ने पीएम मोदी पर हल्ला बोला, कहा, ट्रंप ने भ्रम का पर्दाफाश कर दिया...

NewDelhi : शेयर बाजार में मचे त्राहिमाम और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाये गये रेसिप्रोकल टैरिफ के कारण कई देशों के शेयर बाजार में सुनामी आ गयी. बता दें कि आज सोमवार को भारतीय शेयर बाजार खुलते ही औंधे मुंह गिर गया. सेंसेक्स में 3623.13 अंकों से भी ज्यादा गिरावट आ गयी. निवेशकों के अरबों रुपये स्वाहा हो गये. इस गिरावट के बीच लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हल्ला बोल दिया. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भ्रम का पर्दाफाश कर दिया है.  राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया. ट्रंप ने भ्रम का पर्दाफाश कर दिया है. वास्तविकता सामने आ रही है. पीएम मोदी कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं. राहुल गांधी ने एक्स पर तंज कसा..  मोदी जी ने दिया "tariffs" का करारा जवाब! पेट्रोल-डीज़ल पर tax और गैस सिलेंडर का दाम और बढ़ा दिया. महंगाई से त्रस्त जनता को सरकारी लूट का एक और तोहफ़ा पकड़ा दिया! साथ ही उन्होंने लिखा, भारत को वास्तविकता स्वीकार करनी होगी. हमारे पास एक लचीली, उत्पादन आधारित अर्थव्यवस्था बनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, जो सभी भारतीयों के लिए काम करे.इसके साथ ही गांधी ने सलाह दी कि भारत को एक लचीली, उत्पादन आधारित अर्थव्यवस्था बनानी होगी. जान लो कि राहुल गांधी अभी बिहार दौरे पर हैं, मोदी सरकार और आरएसएस को कटघरे में खड़ा करते हुए तंज कसा कि महात्मा गांधी ने माय एक्सपेरिमेंट्स विद ट्रुथ लिखा था...लेकिन मोदी शायद माय एक्सपेरिमेन्ट्स विद लाइज` लिखेंगे. आज पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में राहुल गांधी ने शेयर बाजार में आयी बड़ी गिरावट का कारण अमेरिकी राष्ट्रपति को करार दिया. उन्होंने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति ने शेयर बाजार को गिरा दिया है. कहा कि एक प्रतिशत से भी कम लोगों ने अपना पैसा शेयर बाजार में लगाया है, जिसका मतलब है कि शेयर बाजार आपके लिए नहीं है. शेयर बाजार को असीमित पैसा बनाने वाला बताते हुए कहा कि लेकिन आपको(आमजन) इसका लाभ नहीं मिलेगा. इसे भी  पढ़ें : भाजपा">https://lagatar.in/bjp-mp-wrote-a-letter-to-cji-mamata-government-is-attacking-the-judiciary-save-the-dignity-of-sc/">भाजपा

सांसद ने CJI को पत्र लिखा, ममता सरकार जूडिशरी पर हमले बोल रही है, SC की गरिमा बचायें 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp