https://www.instagram.com/p/DILgDT-xjrV/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> इनमें इंफ्लुएंसर को `इंडियाज गॉट लेटेंट` मामले को लेकर मिल रही धमकियों के मैसेज हैं. इनमें रेप से लेकर शो में की गई बातों को लेकर एसिड अटैक की धमकी देना तक शामिल हैं. अपूर्वा ने जो भयानक कमेंट्स शेयर किए हैं, इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- `ये तो 1% भी नहीं है.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
https://www.instagram.com/p/DILfD9lC5Xv/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"">
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
रेप की धमकियों पर भड़के फैंस
अपूर्वा मखीजा की वापसी एक दमदार अंदाज में हुई है. इंस्टाग्राम पर अपनी मौजूदगी फिर से दर्ज कराते हुए उन्होंने ये साफ कर दिया है कि अब वो चुप नहीं रहेंगी.इंस्टाग्राम पर अपूर्वा की वापसी के बाद उनके पोस्ट पर कुछ लोग उनकी हिम्मत की सराहना कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग उन्हें मिल रही धमकियों पर भड़कते दिखे हैं. एक यूजर ने लिखा- `एसिड अटैक गैंगरेप की धमकियां जान से मारनमे की धमकियां उसने ऐसा क्या किया कि उसे यह सब झेलना पड़ा` दूसरे ने कमेंट किया- `अब साइबर पुलिस कहां है
Leave a Comment