Search

इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद के बीच अपूर्वा मखीजा को मिली मौत और रेप की धमकियां, शेयर किया स्क्रीनशॉट

Lagatardesk : अपूर्वा मखीजा ने हाल ही में इंस्टाग्राम से अपने सारे पोस्ट डिलीट कर दिए थे और सबको अनफॉलो कर दिया था. लेकिन अब उन्होंने दो पोस्ट के साथ वापसी की है. इंडियाज गॉट लेटेंट` विवाद में फंसी अपूर्वा मखीजा ने सोशल मीडिया पर दमदार वापसी की है. अपने व्लॉग्स के लिए फेमस अपूर्वा के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.  उन्होंने आज यानी मंगलवार को एक चौंकाने वाले पोस्ट शेयर किया है.अपने दो इंस्टाग्राम पोस्ट में से एक में अपूर्वा ने लिखा है- `कहानी कहने वाले से उसकी आवाज मत छीनो. तो वही उन्होंने दूसरे पोस्ट में अपूर्वा मखीजा ने बहुत सारे कमेंट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं.
https://www.instagram.com/p/DILgDT-xjrV/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DILgDT-xjrV/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Apoorva (@the.rebel.kid)

">   इनमें इंफ्लुएंसर को `इंडियाज गॉट लेटेंट` मामले को लेकर मिल रही धमकियों के मैसेज हैं. इनमें रेप से लेकर शो में की गई बातों को लेकर एसिड अटैक की धमकी देना तक शामिल हैं. अपूर्वा ने जो भयानक कमेंट्स शेयर किए हैं, इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- `ये तो 1% भी नहीं है.  
https://www.instagram.com/p/DILfD9lC5Xv/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DILfD9lC5Xv/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Apoorva (@the.rebel.kid)

">  

रेप की धमकियों पर भड़के फैंस

अपूर्वा मखीजा की वापसी एक दमदार अंदाज में हुई है. इंस्टाग्राम पर अपनी मौजूदगी फिर से दर्ज कराते हुए उन्होंने ये साफ कर दिया है कि अब वो चुप नहीं रहेंगी.इंस्टाग्राम पर अपूर्वा की वापसी के बाद उनके पोस्ट पर कुछ लोग उनकी हिम्मत की सराहना कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग उन्हें मिल रही धमकियों पर भड़कते दिखे हैं. एक यूजर ने लिखा- `एसिड अटैक गैंगरेप की धमकियां जान से मारनमे की धमकियां  उसने ऐसा क्या किया कि उसे यह सब झेलना पड़ा` दूसरे ने कमेंट किया- `अब साइबर पुलिस कहां है

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp