Lagatardesk : युजवेंद्र चहल के साथ स्पॉट हुईं आरजे महवश इन दिनों सुर्खीयो में बनी हुई हैं. हाल ही में आरजे महवश युजवेंद्र चहल के साथ दुबई स्टेडियम में पहुंची थी.जिसके बाद से उनके डेटिग की खबरे छाई हैं. इसी बीच महवश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है.
महवश को मिला ‘बेस्ट मेगा इंफ्लूएंसर’ अवॉर्ड
आरजे महवश के लिए हाल ही में एक और खुशी का मौका आया जब उन्हें ‘बेस्ट मेगा इंफ्लूएंसर का अवॉर्ड मिला.जिसके बाद महवश ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा, छोटी महवश को आज इस महवश पर गर्व है और बस यही मायने रखता है अपना काम करते जाओ, ना गलत करो ना गलत सुनो . महवश का यह संदेश उनके फैंस को बहुत पसंद आया, और उन्होंने इस पोस्ट को खूब लाइक और शेयर किया
युजवेंद्र चहल और महवश के डेटिंग रुमर्स की शुरुआत
युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के डेटिंग की अफवाहें सबसे पहले दिसंबर 2024 में उड़ी थीं. तब महवश ने अपनी क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें युजवेंद्र चहल भी नजर आए थे. इस तस्वीर ने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया था कि क्या महवश वही मिस्ट्री गर्ल हैं जिनके साथ युजवेंद्र चहल को धनश्री वर्मा से अलग होने के बाद देखा गया था.इसके बाद महवश ने पोस्ट के जरिए इन अफवाहों पर विराम लगा दिया था,