Search

भारी विरोध के बीच BPSC ने 70वीं मेंस परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान

Patna : 70वीं बीपीएससी संयुक्त पीटी परीक्षा को रद्द कर दोबारा परीक्षा लेने की मांग को लेकर को लेकर पटना में प्रदर्शन जारी है. इस बीच बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं मुख्य परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. लिखित परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होगी, जो 30 अप्रैल तक चलेगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. 25 अप्रैल पहली पाली 9:30 से 12:30 बजे, वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 2:00 से 5:00 बजे होगी. वहीं 26, 28 और 30 अप्रैल को परीक्षा एक ही पाली में होगी , जो 10:00 से 1:00 बजे तक चलेगी. वहीं 29 अप्रैल को पहली पाली 10:00 से 12:00 बजे और दूसरी पाली 2:00 से 5:00 बजे तक होगी. चयनित अभ्यर्थी 21 फरवरी से 17 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

दो पालियों में होगी परीक्षा 

  • 25 अप्रैल :  पहली पाली (9:30 से 12:30 बजे),  दूसरी पाली (2:00 से 5:00 बजे)
  • 29 अप्रैल :  पहली पाली (10:00 से 12:00 बजे), दूसरी पाली (2:00 से 5:00 बजे)
  • 26, 28 और 30 अप्रैल : सुबह 10:00 से 1:00 बजे तक

जानें कब किस विषय की होगी परीक्षा 

25 अप्रैल : सामान्य हिन्दी (पहली पाली), निबंध (दूसरी पाली) 26 अप्रैल : सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र 28 अप्रैल : सामान्य अध्ययन द्वितीय पत्र 29 अप्रैल : एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित ऐच्छिक विषय (पहली पाली), बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से संबंधित एक ऐच्छिक विषय (दूसरी पाली) 30 अप्रैल :  वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी से संबंधित एक ऐच्छिक विषय   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-17-11.jpg">

class="alignnone size-full wp-image-1015355" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-17-11.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp