चटर्जी गिरफ्तारी मामला : SC ने हस्तक्षेप से किया इनकार, सरकार ने कहा-करीब 34 मामलों का अपराधिक इतिहास
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने भी की विभागीय समीक्षा
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने अपने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर शिक्षा से जुड़े कई कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक में शिक्षा सचिव राजेश शर्मा सहित विधायक निरल पूर्ति, दीपक बिरूआ, सुदिव्य कुमार सोनू मौजूद थे. बैठक में फैसला हुआ कि राज्य सरकार सरकारी स्कूलों के बच्चों को दी जा रही पोशाक, जूता,मोजा की राशि में बढ़ोतरी करेगी. अब सरकार स्वयं पोशाक खरीद कर देगी. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने अधिकारियों को प्रस्ताव बढ़ाने का दिया निर्देश. अब इसके लिए कैबिनेट की मंजूरी ली जाएगी. [caption id="attachment_403453" align="aligncenter" width="600"]alt="सियासी घमासान के बीच CM हेमंत सोरेन व कैबिनेट मंत्री पहुंचे अपने-अपने विभाग, लंबित फाइलों को निपटाया" width="600" height="400" /> विभागीय कार्यों की समीक्षा करते शिक्षा मंत्री[/caption] यहां बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सदस्यता रहने या नहीं रहने को लेकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने राजभवन को अपना पत्र भेज दिया है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पायी है. जब से यह खबर चर्चा में आयी, तब से सरकार का कामकाज पूरी तरह ठप पड़ गया. मुख्यमंत्री और यूपीए के तमाम विधायक हर दिन मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर अगली रणनीति पर बातचीत कर रहे थे. यहां तक कि सभी ने खूंटी जाकर वहां के लतरातू डैम का भी लुत्फ उठाया. यूपीए विधायकों का आरोप है कि भाजपा राज्य सरकार के जनहित कार्यों को प्रभावित करने के लिए ही रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं करने का दबाव बना रही है. [caption id="attachment_403456" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> प्रोजेक्ट भवन में समीक्षा करते बन्ना गुप्ता[/caption] इसे भी पढ़ें - SC">https://lagatar.in/gujarat-government-bid-in-sc-teesta-got-money-had-a-meeting-with-a-party-leader/">SC
में बोली गुजरात सरकार- तीस्ता को मिला था पैसा, एक पार्टी के नेता के साथ हुई थी मीटिंग [wpse_comments_template]

Leave a Comment