Lagatradesk: स्टार्स के साथ आम लोगों में भी करवा चौथ का बड़ा क्रेज है. इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला फास्ट रखती हैं. जो इस बार 20 अक्टूबर को करवा चौथ का त्यौहार मनाया जायेगा. वहीं बॉलीवुड में भी इस त्यौहार का खूब चलन है. ऐसे में बॉलीवुड के स्टार कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरों ने बीते कुछ समय से जोर पकड़ा हुआ था. इसी बीच अभिषेक बच्चन ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, करवा चौथ, गुड लक लेडीज और ड्यूटीफुल हसबैंड, जिन्हें पत्नियों के साथ फास्ट रखना चाहिए, मैं भी रखूंगा. वहीं ऐसा अब कयास लगया जा रहा है कि क्या ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन करवा चौथ पर व्रत रख त्यौहार को इन्जॉय करेंगे.
वहीं, साल 2013 में भी अभिषेक और ऐश्वर्या ने करवा चौथ पर व्रत रखा था, उस वक्त अभिषेक बच्चन फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि अभिषेक देश से बाहर हैं, तो ऐश्वर्या ने करवा चौथ पर स्काईप के जरिए अभिषेक का चेहरा देख अपना व्रत खोला, हम बेहद खुश हैं. वहीं अभिषेक ने लिखा था, मेरा पहला करवाचौथ, पत्नी जी, थैंक गॉड फेसटाइम के लिए’.