Search

पुष्पा 2 के फायर के बीच “मुफासा द लायन किंग’ का कमाल, 50 करोड़ के आंकड़े के करीब

LagatarDesk : शाहरुख खान डबिंग फिल्म `मुफासा द लायन किंग` बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में शाहरुख खान, उनके बेटे अबराम, आर्यन ने मुख्य किरदारों को अपनी आवाज दी है, इस फिल्म का निर्देशन उपेंद्र ने किया है. फिल्म मुफासा द लायन किंग` का सामना `पुष्पा 2` के साथ हो रहा है. जिसके बाद भी मुफासा भारत में अच्छा परफॉर्म कर रही है. वहीं फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने तीन दिनों में 41.66 करोड़ की कमाई कर ली है. उम्मीद है कि यह फिल्म जल्द ही 50 करोड़ रुपये के आंकड़ा को छू लेगी. ">  

तीन दिनों में `मुफासा द लायन किंग ` ने  41.66 करोड़ कमाये

सैकनिल्क के रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म मुफासा ने पहले दिन 8.8 करोड़ रुपये कमाई की, जबकि शनिवार को इस फिल्म ने 13.7 करोड़ों कमाये. तो रविवार को इसने 19.16 करोड़ रुपये कमाई की हैं. तीन दिनों में `मुफासा: द लायन किंग` ने 41.66 करोड़ रुपये की कमाई कर ली हैं. यह फिल्म द लॉयन किंग की रीमेक है. जो 2019 आई थी. जिसने काफी अच्छी कमाई की थी. द लॉयन किंग रीमेक ने अपने शुरुआती वीकेंड में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था. ये कमाई 2019 की द लॉयन किंग रीमेक से काफी कम है.सैकनिल्क रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने भारत में 3 दिनों में 18.30 करोड़ रुपये की कमाई की है.
Follow us on WhatsApp