Search

बिहार में बवाल के बीच जदयू ने कहा- अग्निपथ योजना पर पुनर्विचार करे केंद्र सरकार

Patna :  सेना में भर्ती की नयी योजना अग्निपथ को लेकर हो रहे बवाल पर जदयू ने मोदी सरकार पर सवाल उठाया है. जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि केंद्र सरकार इस पर पुनर्विचार करे. वहीं जदयू के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा है कि केंद्र सरकार को इसे लागू करने से पहले बात करनी चाहिए थी. अब अगर इसका विरोध हो रहा है, तो सरकार को इन छात्रों से बात करनी चाहिए.

उपेंद्र कुशवाहा ने सरकार की इस योजना पर सवाल उठाया

जदयू संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने सरकार की इस योजना पर सवाल उठाया है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सरकार को इस योजना पर पुनर्विचार करना चाहिए. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि सेना, नौसेना और वायुसेना में भर्ती को लेकर प्रस्तावित बदलाव अग्निवीर योजना पर भारत सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए.

विरोध हो रहा है, तो सरकार को बात करनी चाहिए - मंत्री विजेंद्र

इधर, बिहार में चारों ओर हो रही हिंसा की इस घटना पर बिहार के मंत्री विजेन्द्र यादव का बयान सामने आया है. नीतीश सरकार के मंत्री ने इस योजना पर सवाल खड़े किये हैं. मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि अगर विरोध हो रहा है, तो सरकार को बात करनी चाहिए. मंत्री विजेन्द्र यादव ने कहा कि भारत सरकार को इस संबंध में लोगों से राय लेनी चाहिए थी, लोगों से बैठकर बात करनी चाहिए थी. जब चारों तरफ विरोध हो रहा है, तब अब इनके यूनियन से बात करनी चाहिए.

संगठनों से बात करे सरकार

जदयू के वरीय नेता विजेंद्र यादव ने कहा कि भारत सरकार को इस मामले पर एक बार विचार करना चाहिए. मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि सरकार को इस पर आम राय लेनी चाहिए और लोगों के साथ बैठकर इस संबंध में बातें भी करनी चाहिए. यदि कही विरोध हो रहा है तो इसके यूनियन या संगठनों से तुरंत बातचीत की जानी चाहिए.

जगह- जगह उग्र प्रदर्शन, नवादा के बीजेपी दफ्तर फूंका

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर बिहार समेत अन्य प्रदेशों में भी उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं. सरकार के इस फैसले के विरोध में कई जिलों में ट्रेन को भी आग के हवाले कर दिया गया है. ट्रैक और रेलवे की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया है. यही नहीं नवादा के बीजेपी दफ्तर में आग लगा दी गयी है. छात्रों के बवाल को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बलों को भी उतारा गया. कुछ जगहों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गये. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-violence-rjd-raises-question-on-police-working-style/">रांची

हिंसाः आरजेडी ने पुलिसिया कार्यशैली पर उठाया सवाल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp