Search

‘धुरंधर’ की सफलता के बीच मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे यामी गौतम -आदित्य धर, वीडियो वायरल

Lagatar desk : फिल्म ‘धुरंधर’ की सफलता के बाद डायरेक्टर आदित्य धर और उनकी पत्नी यामी गौतम हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा स्थित मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने माता का आशीर्वाद लिया. जिसकी तस्वीरें  सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

 

 


मंदिर दर्शन की तस्वीरें वायरल


मां बगलामुखी मंदिर के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की गई तस्वीरों में यामी और आदित्य हाथ जोड़े खड़े नजर आ रहे हैं. दोनों ने पीले रंग की चुनरी ओढ़ी हुई है और यामी के माथे पर तिलक दिखाई दे रहा है. फोटो के कैप्शन में लिखा गया है

 

मां बगलामुखी देवी का प्राचीन मंदिर, ट्रस्ट बंखंडी, कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश. फिल्म निर्माता आदित्य धर हमेशा की तरह अपनी पत्नी यामी गौतम के साथ मंदिर में प्रार्थना करने आए. हम मां बगलामुखी से प्रार्थना करते हैं कि उनकी दिव्य कृपा सभी भक्तों पर सदा बनी रहे.

 

‘धुरंधर’ की स्टारकास्ट और बॉक्स ऑफिस


स्पाई-एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ को आदित्य धर ने को-प्रोड्यूस किया है. फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, राकेश बेदी, गौरव गेरा, नवीन कौशिक, दानिश पंडोर, सौम्या टंडन और मानव गोहिल जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं.

 

यामी गौतम का पोस्ट


इससे पहले यामी ने फिल्म की सफलता पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने लिखा था -और आज धुरंधर डे है. कुछ सबसे मेहनती और बेहतरीन लोग जिन्हें मैं जानती हूं और मुझे उन्हें अपना परिवार कहने पर गर्व है. 

 

आदित्य, तुमने इस फिल्म को अपना पूरा दिल, भक्ति, समर्पण, इरादा, जुनून, पसीना, खून, आंसू (जो तुम कभी नहीं दिखाते) दिया है. आज बहुत सारी भावनाएं उमड़ रही हैं, कई दिल एक साथ धड़क रहे हैं. आप लोग अपनी-अपनी जगह पर धुरंधर हैं. धुरंधर 2025 का विदाई तोहफा नहीं है, बल्कि यह दुनिया भर में हम सभी के लिए 2026 का स्वागत करने के लिए है. अब ये आपकी फिल्म है, दर्शक.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp