Search

विपक्ष के हंगामे के बीच अमित शाह ने वक्फ बिल पर कहा, आप अपनी संपत्ति का दान कर सकते हैं, सरकारी जमीन का नहीं...

NewDelhi : गृह मंत्री अमित शाह ने वक्फ बिल पर हो रही चर्चा में शामिल होते हुए कहा कि मैं इस बिल के समर्थन में खड़ा हुआ हूं. 12 बजे से जो चर्चा चल रही है, उसको बारीकी से सुना है. कहा कि वक्फ एक अरबी शब्द है जिसका इतिहास कुछ हदीसों से जुड़ा मिलता है. आज जिस अर्थ में इसका उपयोग किया जाता है, अल्लाह के नाम पर संपत्ति का दान. अभी जो हम समझ रहे हैं, इस्लाम के दूसरे खलीफा उमर के समय यह अस्तित्व में आया. वक्फ एक प्रकार का चैरिटेबल एंडोरमेंट है. इसमें व्यक्ति पवित्र दान करता है. दान उसी चीज का किया जा सकता है जो हमारा है. सरकारी संपत्ति या किसी दूसरे की संपत्ति का दान नहीं किया जा सकता है. ये सारी बहस इसी बात पर हो रही है.

वक्फ वही कर सकता है जो इस्लामिक प्रैक्टिसिंग होगा

अमित शाह ने कहा कि वक्फ बिल की जरिये डराकर अपना वोट बैंक(मुस्लिम) सेफ करने के लिए उन्हें भ्रमित करने का काम किया जा रहा है. वक्फ बोर्ड और वक्फ परिषद में गैर मुस्लिम रखने की बात कहा कि उसका काम ये देखना है कि काम ठीक से हो रहा है या नहीं. मुतवल्ली(, वक्फ या मस्जिद की संपत्ति की व्यवस्था या प्रबंध करने वाला) तो गैर इस्लामिक है नहीं. शाह ने कहा, हम वही कह रहे हैं कि वक्फ वही कर सकता है जो इस्लामिक प्रैक्टिसिंग होगा

वक्फ धार्मिक हुआ, वक्फ बोर्ड नहीं

अमित शाह ने अपनी बात साफ करते हुए कहा...वक्फ धार्मिक हुआ, वक्फ बोर्ड नहीं. चैरिटी कमिश्नर को ट्रस्ट नहीं चलाना है, उसको केवल ये देखरेख करना होता है कि ट्रस्ट सही ढंग से चल रहा है कि नहीं. सवाल किया कि सारे ट्रस्ट के चैरिटी कमिश्नर अलग-अलग होंगे क्या? बिल का विरोध करने वालों पर हमलावर होते हुए कहा, देश तोड़ दोगे आप लोग... अमित शाह ने कहा, इस सदन के माध्यम से पूरे देश के मुस्लिम भाइयों से मैं कहना चाहता हूं कि आपके वक्फ में एक भी गैर मुस्लिम शामिल नहीं होगा. गृह मंत्री ने कहा कि वक्फ बोर्ड में जो संपत्तियां बेच खाने वाले, सौ-सौ साल के लिए औने-पौने दाम पर किराये पर देने वाले लोग है, वक्फ बोर्ड और वक्फ परिषद उनको ठीक करेगा.  वक्फ की आय कम हो रही है, जिस आय से हमें अल्पसंख्यकों के लिए विकास करना है और उन्हें आगे बढ़ाना है, वो पैसा चोरी हो रहा है. वक्फ बोर्ड और काउंसिल उसे पकड़ेंगे. वक्फ बोर्ड पर काबिज लोग चाहते हैं कि इनके(कांग्रेस) राज में जो मिलीभगत चली, वह चलती रहे. लेकिन अब यह नहीं चलेगा. अमित शाह ने कहा कि 2013 का जो संशोधन आया, वो नहीं आया होता तो आज ये संशोधन लाने की नौबत नहीं आती.

कांग्रेस ने दिल्ली लूटियंस की 125 संपत्तियां वक्फ को दे दीं

आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने दिल्ली लूटियंस की 125 संपत्तियां वक्फ को दे दीं. उत्तर रेलवे की जमीन वक्फ को दे दी. हिमाचल में वक्फ की जमीन बताकर मस्जिद बनायी गयी. शाह द्वारा तमिलनाडु से कर्नाटक तक के उदाहरण दिये जाने पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. सदन को भ्रमित करने का आरोप लगाया. अमित शाह ने कहा कि हमने वक्फ से छेड़खानी नहीं की. हमने वक्फ बोर्ड और वक्फ परिषद के लिए संशोधन किया है. वक्फ बोर्ड को धार्मिक क्रियाकलाप नहीं करना है. कहा कि 2013 में अन्यायी कानून आया. टीएमसी सांसदों के हंगामे के बीच अमित शाह ने कहा कि ये 2026(बंगाल चुनाव) को लेकर डरे हुए हैं. बीच  में कल्याण बनर्जी ने कुछ कहा, तो अमित शाह ने जवाब देते हुए कहा, बंगाल में आकर कहूंगा, यह राजनीतिक हिसाब-किताब का अखाड़ा नहीं है. अमित शाह ने कहा कि 1913 से लेकर 2013 तक वक्फ बोर्ड के पास कुल भूमि 18 लाख एकड़ थी. 2013 से 25 तक और नयी 21 लाख एकड़ भूमि बढ़ गयी. यानि 39 लाख एकड़ में 21 लाख एकड़ 13 के बाद की हैं. इसे भी पढ़ें : जदयू-टीडीपी">https://lagatar.in/jdu-tdp-supported-the-waqf-bill-in-lok-sabha-said-it-is-not-anti-muslim-in-any-way/">जदयू-टीडीपी

ने लोकसभा में वक्फ बिल का समर्थन किया, कहा, यह कहीं से भी मुसलमान विरोधी नहीं
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp