आपस में ही भिड़े कारोबारी
व्यापारी का कहना है कि इस पर उनलोगों ने पहले कब्जा किया था. बाद में आए व्यापारियों को वहां से हटाया जा रहा है. कई व्यापारी इस बात पर अड़े हैं कि वहां किराया देकर रह रहे हैं. इतना ही नहीं किराए के मकान में कुछ काम भी करवा चुके हैं. उसमें उनका पैसा खर्च हुआ है. ऐसे में उनसे मकान खाली कैसे करवा लिया जाएगा.क्या कहते हैं अमीन
हालांकि इस संबंध में बंदोबस्त कार्यालय के अमीन से पूछे जाने पर कहा कि उन्होंने अपना कार्यालय बनाया था और बिजली कनेक्शन लिया था. उन्होंने मैनेज करने की बात कहते हुए बताया कि अगर किसी को आपत्ति है, तो वह खाली कर देंगे.मामला संज्ञान में नहीं था, जांच होगी : एसडीओ
सदर एसडीओ विद्याभूषण ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं था. अब जानकारी मिली है, तो मामले की जाच होगी.क्या कहते हैं सिविल सर्जन
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह ने बताया कि वहां दो एकड़ पर लगभग सात करोड़ की लागत से शिशु एवं प्रसूति अस्पताल बनाया जा रहा था. लेकिन तत्कालीन एसपी ने सुरक्षा का हवाला देकर उसके निर्माण पर रोक लगा दी थी. अगर यह अस्पताल बनता, तो महिलाओं एवं बच्चों के इलाज में काफी सहूलियत होती. साथ ही मेडिकल कॉलेज पर दबाव घटता. अब जानकारी मिली है कि वहां माफिया कब्जा कर रहे हैं, तो डीसी से शिकायत की जाएगी. वहीं इस संबंध में डीसी का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई, मगर संपर्क नहीं हो पाया. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-4-vehicles-carrying-illegal-animals-seized-five-jailed/">हजारीबाग: अवैध पशु लदे 4 वाहन जब्त, पांच को जेल [wpse_comments_template]

Leave a Comment