Search

सरायकेला जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप गम्हरिया में 23-24 अक्टूबर को, अमित खंडेलवाल बने अध्यक्ष

Saraikela / Adityapur : सरायकेला जिला एथलेटिक्स संघ की वार्षिक आमसभा सह चुनाव 2021-25 के लिए आदित्यपुर ओनेक्स होटल में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में नई कमेटी के साथ साथ कार्यकारणी की घोषणा की गई. बैठक में सर्वसम्मति से अमित खंडेलवाल को अध्यक्ष चुना गया. बैठक में मुख्य रूप से झारखंड एथलेटिक्स संघ से पर्यवेक्षक के रूप में अजय नायक उपस्थित थे. बैठक में मुख्य रूप से जिला ओलंपिक संघ के मनोज कुमार उपस्थित थे. बैठक में तय किया गया कि जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन गम्हरिया में 23 व 24 अक्टूबर को किया जाएगा. बैठख में रवि कुमार, सोनु राम सहित कई उपस्थित थे.

जिला एथलेटिक्स संघ की नवनियुक्त कार्यकारिणी

  • अध्यक्ष: अमित खंडेलवाल
  • उपाध्यक्ष: गणेश चंद्र महतो, सुदाम मार्डी, नित्यानंद महतो,
  • सचिव: सिकंदर महतो,
  • सहायक सचिव: राजेश कुमार, करमु मंडल,
  • संयुक्त सचिव: एन मुरली मोहन, कुजर गागराई, चंदन कुमार, लक्ष्मण महतो, तरूण कुमार, गुरूवारी सोय,
  • कोषाध्यक्ष: विष्णु नारायण सिंह,
  • कमेटी के सक्रिय सदस्य: गौतम कुमार महतो, सुजीत कुमार, प्रमोद महाली, जदगीश टुडु,नीरज शुक्ला, बेबी महतो, सोमवारी महतो, बबलु महाली, एस पालीत को चुना गया. खिलाड़ी चयन कमेटी
  • चेयरमैन: गणेश चंद्र महतो,
  • संयोजक: करमु मंडल, टेक्निकल कमेटी
  • चेयरमैन: विष्णु नरायण सिंह,
  • संयोजक: एन मुरली मोहन, आयु सत्यापन कमेटी
  • चेयरमैन: गुरूवारी सोय,
  • संयोजक: चंदन कुमार,
  • सह संयोजक: गौतम महतो, सुजीत कुमार.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp