Ranchi : उपराष्ट्रपति के सचिव अमित खरे को संसद TV के CEO का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. संसद TV के संयुक्त सचिव गौरव गोयल के हस्ताक्षर से इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है.
इससे संबंधित जारी आदेश में कहा गया कि संसद TV के Governing Council ने उप राष्ट्रपति के सचिव अमित खरे को संसद TV के CEO का अतिरिक्त प्रभार देने का फैसला किया है. अमित खरे उपराष्ट्रपति के सचिव की जिम्मेवारी निभाने के अलावा संसद TV के CEO की भी जिम्मेवारी निभाएंगे. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.
उपराष्ट्रपति के सचिव पद पर नियुक्त किए जाने से पहले वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार के पद पर कार्यरत थे. वह झारखंड काडर के अधिकारी हैं. सेवानिवृत होने के बाद केंद्र सरकार ने उन्हें प्रधानमंत्री के सलाहकार के पद पर नियुक्त किया था.
झारखंड में वह चाईबासा के उपायुक्त, योजना सचिव, वित्त सचिव, विकास आयुक्त सहित अन्य पदों पर कार्यरत रहे हैं. चाईबासा में उपायुक्त के रूप में पदस्थापन के दौरान उन्हें चारा घोटाले का पर्दाफाश करने वाले अधिकारी के रूप में जाना जाता है.

Leave a Comment