Search

अमित शाह ने सीएम चांडी से पूछा, क्या 10 साल का हिसाब सामने रखेंगे?

Thiruvananthapuram : गृह मंत्री अमित">https://lagatar.in/kolhan-level-media-workshop-organized-on-the-land-of-chaibasa/34871/">अमित

शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने हर गरीब के घर में बिजली पहुंचाने का काम किया है. एक साथ कई तरह की बुनियादी संरचना के काम शुरू किए हैं. चाहे गांव हो या शहर, खेत हो या उद्योग, विकास का एक नया मॉडल दुनिया के सामने पेश किया है. अमित शाह अपने केरल">https://lagatar.in/foundation-formed-in-the-name-of-dr-ramesh-pandey-vc-of-ru-donated-first-organ/34849/">केरल

दौरे के क्रम में तिरुअनंतपुरम में भाजपा की सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एक साल में केरल सरकार को कुल एक लाख 56 हजार करोड़ रुपए दिए हैं. मैं मुख्यमंत्री जी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप भी केरल की जनता के सामने विकास का हिसाब रखना चाहेंगे? मैं UPA से भी पूछना चाहता हूं कि आप 10 साल सत्ता में रहे, आपने केरल के लिए क्या किया? ओमान चांडी भी इसका हिसाब लेकर आ जाएं. इसे भी पढ़ें : महिला">https://lagatar.in/womens-power-will-be-seen-at-ranchi-station-on-womens-day-train-from-ranchi-to-tory-will-be-handed-over-to-women-workers/34876/">महिला

दिवस पर रांची स्टेशन पर दिखेगा विमेंस पावर, रांची से टोरी तक ट्रेन रहेगी महिलाकर्मियों के हवाले

अमित शाह ने सीएम से पूछे कई सवाल

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/amit-shah12.jpg"

alt="" width="600" height="400" />अमित शाह ने केरल के सीएम से कई सवाल भी पूछे. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रबंधन में भी केरल विफल हो गया है. मोदी सरकार के समय में बाढ़ से 500 लोगों की मौत कहीं नहीं होती. यहां की सरकार का ध्यान 500 लोगों को बचाने में नहीं था, बल्कि डॉलर और सोने की तस्करी करने वाले अपने दोस्तों को बचाने में था

केरल को अव्वल राज्य बनाने का वादा किया

शाह ने कहा कि पांच साल हमें भी दे दीजिए. हम इस राज्य को नंबर-1 राज्य बना देंगे. शाह शंगुमुग्हम में पार्टी की केरल विजय यात्रा के समापन समारोह में भी पहुंचे. `मेट्रो मैन` ई श्रीधरन भी उनके साथ थे. मौके पर श्रीधरन ने कहा कि कई लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं इस उम्र में राजनीति में क्यों आया. मेरा जवाब है कि मैंने देश के लिए कई परियोजनाओं पर काम किया. इस उम्र में भी, मेरे पास काम करने के लिए काफी ऊर्जा है. मैं इसे केरल के विकास के लिए इस्तेमाल करना चाहता हूं. इसलिए BJP में शामिल हो गया.

एक्टर देवन, एक्ट्रेस राधा भी भाजपा में शामिल

इस अवसर पर एक्टर देवन, एक्ट्रेस राधा और पूर्व ब्यूरोक्रेट केवी बालाकृष्णन भाजपा में शामिल हुए. देवन केरल पीपुल्स पार्टी के चीफ भी हैं. इससे पहले अमित शाह राधाकृष्ण आश्रम पहुंचे. वेल्लूर मठ के इस आश्रम में शाह ने केरल के 29 मठों और मंदिरों के साधु-संतों से मुलाकात की. इसे भी पढ़ें : मेयर">https://lagatar.in/the-mayor-has-alleged-that-the-fund-is-being-ignored-for-development-works-the-foundation-of-three-schemes-was-laid/34859/">मेयर

ने लगाया आरोप, विकास कार्यों के फंड की हो रही अनदेखी, तीन योजनाओं का किया शिलान्यास

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp