Search

अमित शाह, भूपेंद्र पटेल ने विमान दुर्घटना स्थल का दौरा किया, टाटा समूह मृतक के परिजनों को एक-एक करोड़ की सहायता राशि देगा

Ahmedabad :  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम अहमदाबाद पहुंचे. इसके बाद वे उस स्थान पर पहुंचे, जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. उनके साथ गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु, नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल और गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी भी थे. 

 

 

 

 


इधर टाटा समूह ने घोषणा की है कि इस त्रासदी में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जायेगी. यह जानकारी टाटा संस चेयरमैन एन चंद्रशेखरन दी. उन्होंने कहा, टाटा समूह घायलों के चिकित्सा व्यय को भी वहन करेगा.

 

इसके अलावा टाटा समूह  बीजे मेडिकल के छात्रावास के निर्माण में सहायता प्रदान करेगा. बता दें कि विमान उस इमारत से टकराया था, जहां बीजे मेडिकल के छात्रावास था. 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp