Search

NCB के सम्मेलन में अमित शाह ने नशा मुक्त भारत का आह्वान किया

NewDelhi : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शनिवार को मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर आयोजित एक क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित किया. सम्मेलन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की ओर से आयोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर हम भारत को सर्वोच्च बनाना चाहते हैं, तो यह नशा मुक्त भारत के बिना हासिल नहीं किया जा सकता.

 केंद्र और राज्य सरकारों को एक मंच पर मिलकर लड़ाई लड़नी होगी

यह लड़ाई केंद्र और राज्य सरकारों को एक मंच पर मिलकर लड़नी होगी. आज हमने जब्त किये गये मादक पदार्थों को जलाने की पहल की है. शाह ने कहा, अगले 10 दिनों में  अगले 10 दिनों में करीब 1 लाख किलोग्राम  मादक पदार्थ नष्ट किये जायेंगे. सम्मेलन में आठ राज्यों के राज्यपाल, उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित तमाम संबंधित एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए है

2047 तक देश को नशामुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है

इससे पूर्व गृह मंत्रालय द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया है कि 11 जनवरी से 25 जनवरी तक चलने वाले पखवाड़े में विभिन्न माध्यमों से पकड़ी गयी 2,411 करोड़ रुपये कीमत की 44,792 किलो ड्रग्स को जलाने के अलावा अन्य माध्यमों से नष्ट किया जायेगा. कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है. 2047 तक देश को नशामुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp