Search

अमित शाह का दावा, 30 साल तक केंद्र में शासन करेगी भाजपा, कहा, शासन में आरएसएस का हस्तक्षेप नहीं

NewDelhi : भारतीय जनता पार्टी कम से कम 30 साल तक केंद्र की सत्ता में बनी रहेगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह दावा किया है. गृह मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में किसी भी पार्टी की जीत उसकी कड़ी मेहनत पर निर्भर है. यदि पार्टी दिन-रात मेहनत करती है और देश के लिए जीती हैं, तो जीत होगी है. शाह ने एक इंटरव्यू में शुक्रवार रात यह बात कही. यह पूछे जाने पर कि क्या पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार के कामकाज में आरएसएस का हस्तक्षेप रहता है? इस सवाल का जवाब अमित शाह ने ना में दिया.

पार्टी अच्छा प्रदर्शन करती है, तो जनता का भरोसा मिलता है

उन्होंने कहा, जब वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, तो कहा था कि भाजपा अगले 30 साल तक सत्ता में बनी रहेगी. अभी तो केवल 10 साल ही बीते हैं. कहा कि जब कोई पार्टी अच्छा प्रदर्शन करती है, तो उसे जनता का भरोसा और विश्वास मिलता है. लेकिन जो अच्छा प्रदर्शन नहीं करते, उनमें यह भरोसा नहीं होता. समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर अमित शाह ने कहा, भाजपा शासित सभी राज्यों में यूसीसी क्रमश: लागू किया जायेगा, क्योंकि यह अपनी स्थापना के बाद से ही भाजपा का संकल्प देश में समान नागरिक संहिता लागू करने का रहा है.

यूसीसी लागू करना संविधान सभा का निर्णय था

उन्होंने कहा,समान नागरिक संहिता लागू करना संविधान सभा का निर्णय था. लेकिन कांग्रेस शायद इसे भूल गया हो लेकिन हम नहीं भूले. हमने कहा था कि हम अनुच्छेद 370 को हटाएंगे. हमने ऐसा किया है. कहा था कि हम अयोध्या में राम मंदिर बनायेंगे. वह भी बना. कहा कि अब समान नागरिक संहिता का बारी है. हम वह भी करेंगे. शाह ने कहा कि नागरिक संहिता लागू करने के संदर्भ में कहा, उत्तराखंड सरकार ने राज्य में इसे लेकर कानून बना दिया है. गुजरात ने इसके लिए एक समिति गठित कर दी है. दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के दिल्ली स्थित आवास से कथित तौर पर भारी मात्रा में नकदी मिलने को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि CJI ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दिया है. हमें नतीजों का इंतजार करना चाहिए.

आरएसएस के हस्तक्षेप पर कहा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के कामकाज में हस्तक्षेप के सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा का वैचारिक स्रोत संघ कोई हस्तक्षेप नहीं करता. कहा कि आरएसएस पिछले 100 साल से देशभक्तों को तैयार कर रहा है.
इसे भी पढ़ें :  इंडियन">https://lagatar.in/indian-express-100-powerful-indians-pm-modi-number-one-rahul-at-ninth-place-hemant-soren-at-40/">इंडियन

एक्सप्रेस के 100 पावरफुल भारतीय, पीएम मोदी नंबर वन, राहुल नवें स्थान पर, 40 पर हेमंत सोरेन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp