Search

अमित शाह ने यूपी के भाजपा कार्यकर्ताओं को बूथ जीता, तो उत्तर प्रदेश जीता का मंत्र दिया

Varanasi :  भाजपा के सीनियर नेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के चुनाव में बूथ जीता, तो उत्तर प्रदेश जीता का मंत्र  कार्यकर्ताओं को दिया है. खबर हे कि   वाराणसी के दौरे पर आये अमित शाह ने पार्टी पदाधिकारियों और विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों के साथ बैठक कर चुनावी समीक्षा की और रणनीति बनायी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ पर ऐक्टिव रहने का संदेश दिया. साथ ही प्रधानमंत्री  मोदी और मुख्यमंत्री योगी की उपलब्धियों के साथ आम जनता के बीच जाने का मंत्र दिया.

स्वतंत्रदेव सिंह ने मीडिया को यह जानकारी दी.

अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पीएम  मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश और प्रदेश में भयमुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन दिया है. आप सरकार की उपलब्धियों के साथ जनता के बीच जाइए. इसी क्रम में शाह ने चुनाव जीतने के लिए बूथ जीतने पर भी जोर दिया.  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने मीडिया को यह जानकारी दी. स्वतंत्र देव सिंह ने शाह के कार्यक्रम का ब्यौरा देते हुए पत्रकारों को जानकारी दी कि यूपी के सभी विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों एवं अध्‍यक्षों, सभी जिला अध्यक्षों एवं जिला प्रभारियों, क्षेत्रीय अध्‍यक्षों एवं क्षेत्रीय प्रभारियों की गुरुवार को बैठक की गयी थी. शाह ने 2022 में 300 से अधिक सीटों पर जीत की रणनीति तय करते हुए विधानसभा प्रभारियों को जिम्मेदारियों की बारीकी की जानकारी दी.

योगी  ने  प्रदेश में भय एवं भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया

स्‍वतंत्र देव ने बताया कि शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश एवं प्रदेश में भय एवं भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया है. शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2022 के चुनाव में भाजपा की जीत कार्यकर्ताओं के दम पर होगी. कार्यकर्ता जनता का आशीर्वाद लेकर चुनाव जीतेंगे. उन्होंने बताया कि शाह ने बूथ जीता, तो उत्तर प्रदेश जीता का संकल्प दिलाया. प्रदेश इकाई के अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव के अनुसार बैठक में सदस्यता अभियान, लोक संपर्क तथा अधिक से अधिक सदस्य बनाने पर बल दिया गया. शाह ने यह भी कहा कि मोदी जी ने सभी प्रश्नों का जवाब देते हुए भव्य राम मंदिर के निर्माण का शिलान्यास किया और काशी विश्‍वनाथ गलियारे का निर्माण किया.

शाह का 300 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्‍य

यूपी में अगले वर्ष की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. राज्‍य में 403 विधानसभा क्षेत्र हैं और पिछले दिनों लखनऊ में शाह ने 300 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्‍य रखा था. जान लें कि शाह जब पार्टी के उत्‍तर प्रदेश मामलों के प्रभारी थे, तो 2014 के लोकसभा चुनाव तथा उनके राष्ट्रीय अध्‍यक्ष रहते हुए 2017 के विधानसभा और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने यूपी में उल्लेखनीय सफलता दर्ज की. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp