Chennai : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार रात तमिलनाडु के तीन दिवसीय दौरे पर कोयंबटूर पहुंचे. श्री शाह ने आज बुधवार सुबह भाजपा के तीन नये कार्यालयों का उद्घाटन किया. कार्यालय कोयंबटूर, तिरुनेलवेली और रामनाथपुरम में खोले गये हैं. इस दौरान शाह ने पौधारोपण भी किया. इस कदम को दक्षिण भारत में बीजेपी के विस्तार की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.
#WATCH | Coimbatore, Tamil Nadu | Union Home Minister Amit Shah says, “Tamil Nadu CM always says that Modi govt has done injustice to the state, I am here to tell him – if you are truthful, reply to what I am asking in front of the people of the state. UPA govt was there from… pic.twitter.com/YJR54Wfugz
— ANI (@ANI) February 26, 2025
#WATCH | Coimbatore, Tamil Nadu | Union Home Minister Amit Shah says, “…Sometimes it feels as if DMK has let all the corrupts in the society join DMK through a membership drive… MK Stalin and his son are raising several issues to deviate from the real issues. Today, they are… pic.twitter.com/EP1zBOuzTt
— ANI (@ANI) February 26, 2025
#WATCH | Coimbatore, Tamil Nadu | State BJP President K Annamalai says, “Today, Union HM Amit Shah has visited Coimbatore…In his speech, he clearly brought out in the open the anti-people policies of the DMK government. The corruption and dynastic politics are taking Tamil Nadu… pic.twitter.com/Mk75FzpQ4s
— ANI (@ANI) February 26, 2025
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे. खबर है कि उन्होंने तमिलनाडु में 2026 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए अपनाई जाने वाली रणनीति पर चर्चा की. साथ ही कोयंबटूर, तिरुपुर, इरोड और पड़ोसी जिलों वाले कोंगु क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने पर वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ चर्चा की. जिन क्षेत्रों में पार्टी का अच्छा मतदाता आधार है, वहां पर विशेष ध्यान देने को कहा.
एमके स्टालिन और उनके बेटे असली मुद्दों से भटका रहे हैं
इस अवसर पर अमित शाह ने कहा, कभी-कभी ऐसा लगता है जैसे डीएमके ने सदस्यता अभियान चलाकर समाज के सभी भ्रष्टाचारियों को डीएमके में शामिल करा दिया है. कहा, भ्रष्टाचार के मामलों में डीएमके के सभी नेताओं के पास मास्टर डिग्री है. उनका एक नेता नौकरी के लिए पैसे के मामले में फंसा है, दूसरा मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध रेत खनन में शामिल है और तीसरा आय से अधिक संपत्ति से संबंधित आरोपों का सामना कर रहा है.
एमके स्टालिन और उनके बेटे असली मुद्दों से भटकाने के लिए कई मुद्दे उठा रहे हैं. आज वे परिसीमन को लेकर बैठक करने जा रहे हैं. पीएम मोदी ने साफ कर दिया है कि परिसीमन के बाद भी दक्षिण के किसी भी राज्य की सीटें कम नहीं होंगी…”
मोदी सरकार ने 10 वर्षों में 5,08,337 करोड़ रुपये दिये
इस अवसर पर अमित शाह ने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन हमेशा कहते हैं कि मोदी सरकार ने राज्य के साथ अन्याय किया है. शाह ने जवाब देते हुए कहा कि मैं उन्हें यह बताने के लिए यहां हूं, अगर आप सच्चे हैं, तो राज्य के लोगों के सामने मैं जो पूछ रहा हूं उसका जवाब दें. यूपीए सरकार 2004 से 2014 तक थी, और उसने राज्य को अनुदान सहायता और हस्तांतरण के रूप में 1,52,901 करोड़ रुपये दिये थे, जबकि मोदी सरकार ने 10 वर्षों में 5,08,337 करोड़ रुपये दिये. इसके अलावा, मोदी सरकार ने बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 1,43,000 करोड़ रुपये भी दिये.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3