Search

अमित शाह ने भारत मंडपम में इंटरपोल की तर्ज पर भारत पोर्टल का शुभारंभ किया... सीबीआई ने किया है डेवलप

NewDelhi : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मंगलवार को दिल्ली के भारत मंडपम में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा विकसित भारतपोल पोर्टल का शुभारंभ किया. साथ ही गृह मंत्री ने सीबीआई अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान किया.  अमित शाह ने कहा, आज यहां भारतपोल का शुभारंभ किया गया है. भारतपोल हमारे देश की अंतर्राष्ट्रीय जांच को एक नये युग में ले जायेगा. सीबीआई इंटरपोल के साथ काम करने वाली एकमात्र एजेंसी थी, लेकिन भारतपोल के शुभारंभ के साथ, हर भारतीय एजेंसी और सभी राज्यों की पुलिस आसानी से इंटरपोल से जुड़ सकेगी. कहा कि हम अंतराल को पाटने और अपराध को नियंत्रित करने के लिए कुशलता से काम करने में सक्षम होंगे.

अमित शाह ने 35 सीबीआई अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान किये

अमित शाह ने 35 सीबीआई अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान किये, जिन्हें विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया है. इससे पहले गृह मंत्रालय ने सोमवार को अपने एक में कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने देश की कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सशक्त बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण पहल की है.

अभी सीबीआई, आईएलओ और यूओ के बीच संचार मुख्य रूप से पत्रों, ईमेल और फैक्स पर निर्भर  

भारतपोल पोर्टल, भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों को वास्तविक समय में सूचना साझा करने में सक्षम बनायेगा, जिससे अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग तक तेजी से पहुंच संभव होगी. जान लें कि भारत में (एनसीबी-नयी दिल्ली) इंटरपोल के लिए सीबीआई, कानून प्रवर्तन एजेंसियों सहित देशभर की विभिन्न एजेंसियों के साथ मिलकर आपराधिक मामलों में अंतरराष्ट्रीय सहयोग की सुविधा प्रदान करती है. वर्तमान समय में सीबीआई, आईएलओ और यूओ के बीच संचार मुख्य रूप से पत्रों, ईमेल और फैक्स पर निर्भर है.

 कार्यक्रम में विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय के अधिकारी शामिल हुए 

माना जा रहा है कि साइबर अपराध, संगठित अपराध सहित वित्तीय अपराध, ऑनलाइन कट्टरपंथ, , मादक पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी के अलावा अंतरराष्ट्रीय अपराधों के बढ़ते प्रभाव के कारण आपराधिक जांच में तेजी आये, इसके लिए अंतरराष्ट्रीय सहायता की आवश्यकता है. सूत्रों के अनुसार इस चुनौती से पार पाने के लिए सीबीआई द्वारा भारतपोल पोर्टल विकसित किया गया है. कार्यक्रम में विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, केन्द्रीय सतर्कता आयोग और केंद्रीय पुलिस संगठनों सहित विभिन्न मंत्रालयों व विभागों के, गणमान्य व्यक्ति सहित वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.
Follow us on WhatsApp