#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/vy2IspbSgo">pic.twitter.com/vy2IspbSgo
| Delhi | Union Home Minister and Minister of Cooperation Amit Shah says, "`Bharatpol` has been launched here today. Bharatpol will take our country`s international investigations to a new era. CBI was the only agency identified to work with the Interpol but with the… https://t.co/FtVN6IuMNf">https://t.co/FtVN6IuMNf">https://t.co/FtVN6IuMNf
pic.twitter.com/vy2IspbSgo
— ANI (@ANI) January">https://twitter.com/ANI/status/1876511994544820290?ref_src=twsrc%5Etfw">January
7, 2025

अमित शाह ने भारत मंडपम में इंटरपोल की तर्ज पर भारत पोर्टल का शुभारंभ किया... सीबीआई ने किया है डेवलप

NewDelhi : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मंगलवार को दिल्ली के भारत मंडपम में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा विकसित भारतपोल पोर्टल का शुभारंभ किया. साथ ही गृह मंत्री ने सीबीआई अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान किया. अमित शाह ने कहा, आज यहां भारतपोल का शुभारंभ किया गया है. भारतपोल हमारे देश की अंतर्राष्ट्रीय जांच को एक नये युग में ले जायेगा. सीबीआई इंटरपोल के साथ काम करने वाली एकमात्र एजेंसी थी, लेकिन भारतपोल के शुभारंभ के साथ, हर भारतीय एजेंसी और सभी राज्यों की पुलिस आसानी से इंटरपोल से जुड़ सकेगी. कहा कि हम अंतराल को पाटने और अपराध को नियंत्रित करने के लिए कुशलता से काम करने में सक्षम होंगे.