Search

अमित शाह ने दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की, बस्तर पंडुम महोत्सव में कहा, अगले साल चैत्र नवरात्रि तक नक्सलवाद का खात्मा

Raipur : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शनिवार को दंतेवाड़ा(छत्तीसगढ) में बस्तर पंडुम महोत्सव में शामिल हुए. इससे पूर्व माता दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की. महोत्सव में आये लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, आज चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि है. मैं अभी माता दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर आया हूं. कहा कि प्रार्थना करता हूं कि अगले चैत्र नवरात्रि तक यहां से लाल आतंक का खात्मा हो जाये और हमारा बस्तर पूरी तरह से समृद्ध हो जाये. अमित शाह ने कहा, अब वो दिन चले गये. जब यहां गोलियां चलने की आवाज गूंजती थी. बमों के धमाके होते थे. गृह मंत्री ने नक्सलियों से हथियार छोड़ने का आग्रह करते हुए कहा, जब कोई नक्सली मारा जाता है तो किसी को आनंद नहीं आता. कहा कि इस क्षेत्र को विकास की जरूरत है. अमित शाह ने कहा, राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने घोषणा की है कि जो गांव सारे नक्सलियों को समर्पण करायेंगे, उस गांव को नक्सलमुक्त घोषित किया जायेगा. उस गांव को एक करोड़ रुपये की विकास राशि दी जायेगी. नक्सलियों से आग्रह किया कि सभी नक्सलवाद छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ जायें. सरकार आपकी पूरी सुरक्षा करेगी. अमित शाह ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा, कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन गरीबी नहीं हटा. कहा कि मोदी जी गरीबों के लिए काम कर रहे है, गरीबों को राशन दे रहे है. हमारी सरकार पूरे इलाके को लाल आतंक से मुक्त कराने का काम करेगें. अमित शाह ने अगले साल तक नवसलवाद खत्म करने का वादा किया. उन्होंने कहा कि हथियारों के साथ विकास नहीं हो सकता है. पीएम मोदी बस्तर को बदल देना चाहते है. उदाहरण दिया कि विष्णु देव साय राज्य के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री बने हैं. बस्तर के हर एक इलाके का विकास हो रहा है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा,   गृह मंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प लिया है।.आज नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई बड़ी मजबूती के साथ जारी है.  हमें लगातार सफलता मिल रही है. मुझे पूरा विश्वास है कि मां दंतेश्वरी के आशीर्वाद से उनका संकल्प जरूर पूरा होगा. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-district-presidents-meeting-kharge-said-be-ready-to-fight-communalism-gave-tips-regarding-vidhan-sabha-elections/">कांग्रेस

जिला अध्यक्षों की बैठक : खड़गे ने कहा, सांप्रदायिकता से लड़ने को तैयार रहें, विस चुनाव को लेकर टिप्स दिये
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp