Search

अमित शाह गुवाहाटी पहुंचे, वोटर अधिकार यात्रा में पीएम मोदी को गाली दिये जाने की निंदा की

  Guwaahti :  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज गुरुवार देर शाम गुवाहाटी के एलजीबीआई हवाई अड्डे पर उतरे.  असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा ने श्री शाह का स्वागत किया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया. लिखा कि गुवाहाटी हवाई अड्डे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं.  

 

 

 

अमित शाह जल्द ही असम भाजपा की कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और कल विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे.  हम उनके नेतृत्व और परामर्श की प्रतीक्षा कर रहे हैं. 

 

इससे पहले अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया. बिहार के दरभंगा में कांग्रेस और राजद के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अपशब्दों से भरी अभद्र भाषा का प्रयोग न केवल निंदनीय है, बल्कि हमारे लोकतंत्र पर एक कलंक भी है. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति अपने निम्नतम स्तर पर पहुंच गयी है.  

 

उन्हें यह बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि कैसे एक गरीब मां का बेटा पिछले 11 वर्षों से प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठा है और अपने नेतृत्व में देश को निरंतर आगे बढ़ा रहा है,  इससे साफ़ पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी अपने पुराने तौर-तरीकों और चरित्र पर लौट आयी है, जिसके ज़रिए उसने हमेशा देश की राजनीतिक संस्कृति में ज़हर घोला है.

  

गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के समय से लेकर आज तक गांधी परिवार ने मोदी के ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी,  हालाँकि, अब उन्होंने मर्यादा की सारी हदें पार कर दी हैं. यह हर मां, हर बेटे का अपमान है, जिसके लिए 140 करोड़ देशवासी उन्हें कभी माफ़ नहीं करेंगे. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp