#WATCH बिहार: केंद्रीय गृह मंत्र अमित शाह पटना पहुंचे जहां उनका स्वागत राज्य के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी व अन्य ने किया।
केंद्रीय गृह मंत्री बिहार के लखीसराय के एक दिवसीय दौरे पर हैं। वह आज अपनी यात्रा के दौरान अशोकधाम मंदिर जाएंगे और एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। pic.twitter.com/G08VlJxubz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2023
वहीं लखीसराय पहुंचने के बाद अमित शाह अशोक धाम मंदिर गये. जहां उन्होंने महादेव के विशाल शिवलिंग की पूजा-अर्चना की. इसके बाद वो पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को लेकर सूर्यगढ़ा गांधी मैदान पहुंचे. जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah offers prayers at Ashok Dham Temple in Lakhisarai, Bihar. pic.twitter.com/EHRFX5fVTV
— ANI (@ANI) June 29, 2023
अमित शाह ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के गढ़ लखीसराय में जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. साथ ही केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की.
#WATCH अभी-अभी पल्टू बाबू नीतीश कुमार पूछ रहे थे कि 9 साल में क्या किया? नीतीश बाबू जिनके साथ इतना बैठे, जिनके कारण मुख्यमंत्री बने उनका थोड़ा लिहाज करिए। मोदी जी ने इन 9 सालों में बहुत काम किया है। मोदी जी के 9 साल गरीब कल्याण, भारत गौरव, भारत की सुरक्षा के 9 साल हैं: केंद्रीय… pic.twitter.com/0j3i0kLO1u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2023
इस सीट से अपने उम्मीदवार उतार सकती है बीजेपी
लखीसराय इलाका मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में आता है. यहां जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सांसद हैं. ऐसे में अमित शाह के लखीसराय दौरे से राजनीतिक सरगर्मी शुरू हो गयी है. माना जा रहा है कि बीजेपी इस सीट को जेडीयू से छीनने की रणनीति तैयार कर रही है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी यहां से अपनी पार्टी का उम्मीदवार उतार सकती है.
[wpse_comments_template]