Search

अमित शाह ने सीआरपीएफ राइजिंग डे पर दोहराया... 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म हो जायेगा...

Bhopal : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज गुरुवार को मध्यप्रदेश के नीमच में सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर में सीआरपीएफ दिवस परेड (राइजिंग-डे) में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के 86वें स्थापना दिवस समारोह के तहत मनाया गया. गृहमंत्री शाह ने शहीद स्थल पर CRPF के वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने शहीदों के परिवारों, परेड कमांडरों और जवानों के साथ मुलाकात की. साथ ही खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. अमित शाह ने जवानों को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म हो जायेगा. कहा कि सीएपीएफ तथा सीआरपीएफ, खासकर इसकी कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन) इकाई की नक्सलवाद के खात्मे में अहम भूमिका रहेगी. अमित शाह ने सीआरपीएफ की तारीफ करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता बनाये रखने में सीआरपीएफ के जवानों ने कोई कसर नहीं छोड़ी. चाहे वह अनुच्छेद 370 के हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में शांति सुनिश्चित करना हो या शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करना हो, सीआरपीएफ ने हमेशा अपना कर्तव्य असाधारण रूप से निभाया है. पशुपतिनाथ से तिरुपति तक लाल आतंक का सपना देखने वाले नक्सलियों को केवल 4 जिलों तक समेट देने में CRPF की अहम भूमिका रही है. अमित शाह ने कहा कि जब भी देश में कहीं अशांति फैलती है और मुझे जब जानकारी मिलती है कि वहां सीआरपीएफ के जवान मौजूद है तो मैं निश्चिंत हो जाता हूं. भरोसा है कि सीआरपीएफ है तो विजय सुनिश्चित हैं मंच पर अमित शाह क साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद थे. समारोह में सीआरपीएफ की 8 टुकड़ियां परेड में शामिल हुईं. गृहमंत्री शाह ने परेड की सलामी ली. गृह मंत्री ने चयनित सीआरपीएफ कर्मियों को वीरता पदक प्रदान किये. इसे भी पढ़ें : वक्फ">https://lagatar.in/no-stay-on-wakf-law-government-given-seven-days-to-respond-status-quo-will-remain-sc/">वक्फ

कानून पर स्टे नहीं, सरकार को जवाब देने के लिए सात दिन की मोहलत, यथास्थिति बनी रहेगी : SC

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp