फिर डाल पर, न्यूयॉर्क टाइम्स की Pegasus रिपोर्ट पर कांग्रेस की मोदी सरकार पर Carpet bombing, चौकीदार ही जासूस है…
भाजपा मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों के साथ चट्टान की तरह खड़ी रही
अमित शाह ने कहा, भाजपा मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों के साथ चट्टान की तरह खड़ी रही. अखिलेश यादव की पूर्व सरकार को निशाने पर लेते हुए अमित शाह ने कहा कि वह मुजफ्फनगर और पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता से पूछने आये हैं कि क्या जनता दंगों को भूल गयी है. अगर नहीं भूली है तो वोट देने में गलती मत करना. वरना फिर से वही दंगे कराने वाले लखनऊ की गद्दी पर बैठ जायेंगे. कहा कि भाजपा के शासन में अब तक एक भी दंगा नहीं हुआ. इसे भी पढ़ें : मुनव्वर">https://lagatar.in/munavvar-rana-again-sang-the-escape-raga-said-many-muslims-have-left-up-yogis-family-relationship-with-jinnah/">मुनव्वरराणा ने फिर गाया पलायन राग, कहा, बहुत सारे मुसलमान यूपी छोड़ चुके, योगी का जिन्ना से खानदानी रिश्ता…
दंगा कराने वाले जेल की सलाखों के पीछे हैं
दंगा कराने वाले जेल की सलाखों के पीछे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया है. शाह ने कहा कि अखिलेश बाबू को शर्म भी नहीं आती, कल यहां कहकर गये कि कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है. अखिलेश बाबू आज मैं सार्वजनिक कार्यक्रम में आंकड़े देने आया हूं, हिम्मत हो तो आपके समय के आंकड़े लेकर कल प्रेसवार्ता करिए. इसे भी पढ़ें : ADR">https://lagatar.in/adr-report-bjp-is-the-countrys-richest-party-with-assets-of-four-thousand-crores-at-number-one/">ADRकी रिपोर्ट, भाजपा देश की सबसे अमीर पार्टी, साढ़े चार हजार करोड़ की संपत्ति के साथ पहले नंबर पर

Leave a Comment