Search

पलामू में गरजे अमित शाह, भाजपा की सरकार बनी तो भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटका कर सीधा करेंगे

Palamu :  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी तो भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे. वे शनिवार को पलामू के छत्तरपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार पुष्पा देवी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के मंत्रियों के पास से 300 करोड़ रूपये पकड़ाया है. नोटों की गिनती के लिए 27 मशीनें लगायी गयी. लेकिन नोट इतने थे कि 27 मशीन भी कम पड़ गये. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा की सरकार बनती है तो इन सभी को उल्टा लटका कर सीधा कर देंगे.

संविधान के नाम पर केवल कोरा कागज लेकर चल रही कांग्रेस

अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यह पार्टी पिछड़ा विरोधी है. राहुल गांधी और उनकी पार्टी मंडल कमीशन लागू करने में विफल रही. कांग्रेस संविधान के नाम पर केवल कोरा कागज लेकर चल रही है. पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा ने ओसीबी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया. लेकिन कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ओबीसी और आदिवासियों का आरक्षण काटकर माइनोरिटी को आरक्षण देने की बात करते हैं. राहुल बाबा ने संविधान और बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया है.

वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को संरक्षण दे रही हेमंत सरकार

केंद्रीय गृह मंत्री ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला किया.  कहा कि झारखंड सरकार वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को संरक्षण देने के काम कर रही है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी हमेशा से इसका विरोध कर रही है. घुसपैठियों हमारी आदिवासी बहन बेटियों से शादी कर रहे हैं और उनकी जमीन हड़प रहे हैं. लेकिन भाजपा की सरकार बनी तो घुसपैठियों को बाहर निकालकर फेंका जायेगा.

भाजपा की सरकार बनने पर दो लाख युवाओं को नौकरी देने का किया वादा 

उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले की जांच की जायेगी और दोषियों को जेल भेजने का काम किया जायेगा. कहा कि झारखंड सरकार ने नौकरी देने के नाम पर 17 युवाओं को दौड़ाकर मार डाला. पीएम मोदी ने झारखंड के लिए 390 करोड़ दिया था, लेकिन कांग्रेस वाले सारा का सारा पैसा खा गये. कहा कि राहुल बाबा कहते हैं कि कश्मीर में फिर से आर्टिकल 370 लायेंगे. लेकिन भाजपा जब तक रहेगी, कांग्रेस कभी 370 नहीं ला पायेगी. उन्होंने भाजपा की सरकार बनने पर दो लाख युवाओं को नौकरी देने का भी वादा किया.
Follow us on WhatsApp