शाह ने दावा किया कि जनता के आशीर्वाद और समर्थन से भाजपा लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतने के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है. Guwahati : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस यह झूठ फैला रही है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में आयी तो उसका इरादा संविधान बदलने और आरक्षण समाप्त करने का है. शाह ने दावा किया कि जनता के आशीर्वाद और समर्थन से भाजपा लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतने के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है. उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, कांग्रेस इस तरह के झूठ फैला रही है कि भाजपा संविधान बदलेगी और आरक्षण समाप्त कर देगी.
नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भाजपा धर्म के आधार पर आरक्षण में विश्वास नहीं रखती
अमित शाह ने कहा कि हम मतदाताओं को अल्पसंख्यक या बहुसंख्यक के रूप में नहीं देखते. कहा कि भाजपा असम में 14 लोकसभा सीट में से 12 पर जीत दर्ज करेगी. गृह मंत्री ने कहा, भाजपा धर्म के आधार पर आरक्षण में विश्वास नहीं रखती. आमित शाह ने अपने फर्जी वीडियो को लेकर कहा कि कांग्रेस की हताशा इस कदर हताश हो गयी है कि उन्होंने मेरे अलावा कई अन्य भाजपा नेताओं के फर्जी वीडियो बनाये और वायरल कर दिये. जब से राहुल गांधी ने कांग्रेस की कमान संभाली है, राजनीति का स्तर निम्नतम स्तर पर नजर आ रहा है. कांग्रेस पार्टी के एक प्रमुख नेता पर आपराधिक मामला चल रहा है.
फर्जी वीडियो वायरल कर जनता का समर्थन प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है
अमित शाह ने कहा कि फर्जी वीडियो वायरल कर जनता का समर्थन प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है. दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अमित शाह के फर्जी वीडियो को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को एक मई को जांच में शामिल होने को कहा है. अमित शाह ने कहा कि हम देशभर में समान नागरिक संहिता लागू करने के पक्ष में हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा को दक्षिणी राज्यों में भी मतदाताओं का बहुत अच्छा समर्थन मिल रहा है.
जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर कार्रवाई होनी चाहिए
अमित शाह ने जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े अश्लील वीडियो को लेकर कहा कि भाजपा का रुख स्पष्ट है कि हम देश की मातृ शक्ति के साथ खड़े हैं. कार्रवाई होनी चाहिए. मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि वहां किसकी सरकार है? सरकार कांग्रेस पार्टी की है. उन्होंने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? हम जांच के पक्ष में हैं. हमारे सहयोगी जद (एस) ने इसके खिलाफ कार्रवाई करने की घोषणा की है, आज उनकी कोर कमेटी की बैठक है. उसमें निर्णय लिया जायेगा. [wpse_comments_template]