New Delhi : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के क्रम में राज्यसभा में कहा कि कांग्रेस को भाजपा से आतंकवाद के बारे में सवाल पूछने का कोई अधिकार नहीं है.
In Rajya Sabha, Union Home Minister Amit Shah says," "Chidambaram sahib yesterday stated that it cannot be said that Operation Sindoor was decisive. I want to ask him whether the 1965 and 1971 wars were decisive. If they were decisive, then why did terrorism continued to… https://t.co/zgykse2V38
— ANI (@ANI) July 30, 2025
अमित शाह ने आरोप लगाया कि देश में आतंकवाद फैलने का एकमात्र कारण कांग्रेस की वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति है. बता दें कि विपक्ष ने राज्यसभा में पीएम मोदी की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाते हुए वॉक आउट किया.
#WATCH Delhi: As opposition walks out from the Rajya Sabha while Union Home Minister Amit Shah speaks, Congress MP Rajeev Shukla says, "Due to Prime Minister Modi not coming to the Rajya Sabha to respond, the opposition protested by walking out..." pic.twitter.com/Ywz9Dg9pnW
— ANI (@ANI) July 30, 2025
अमित शाह ने कहा,चिदंबरम साहब ने कल कहा कि यह नहीं कहा जा सकता कि ऑपरेशन सिंदूर निर्णायक था. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या 1965 और 1971 के युद्ध निर्णायक थे. अगर वे निर्णायक थे, तो आतंकवाद क्यों फैलता रहा?...
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, इतने सालों तक उन्हें (आतंकवादियों को) डराने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गयी, तो वे क्यों डरते?. पहले हम सिर्फ डोजियर भेजते रहे, लेकिन नरेंद्र मोदी ने उन्हें (पाकिस्तान को) एयरस्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक से जवाब दिया. खौफ पैदा हो गया.
चिदंबरम ने यह भी पूछा कि इस बात का क्या सबूत है कि आतंकवादी पाकिस्तान से आये थे. उनके गृह मंत्री रहते हुए अफजल गुरु को फांसी नहीं दी गयी. हिंदू आतंकवाद की बात किसने शुरू की? मैं देश की जनता के सामने गर्व से कह सकता हूं कि कोई भी हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता.
गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि किस तरह से पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों को मारा गया. उन्होंने राज्यसभा में कहा, मैं सफल ऑपरेशन के लिए सेना, सीआरपीएफ, कश्मीर पुलिस, एनआईए के अधिकारी और एफएसएल अधिकारियों को बहुत साधुवाद देना चाहता हूं.
अमित शाह ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये लोगों के परिजनों ने कहा था कि आतंकियों के सिर में गोली मारियेगा.ऑपरेशन महादेव के तहत हुए एनकाउंटर में तीनों आतंकियों के सिर में ही गोली लगी है.
गृह मंत्री ने राज्यसभा में जानकारी दी कि आईबी द्वारा 22 को हमें जानकारी मिल गयी थी कि इस जगह पर आतंकी हैं. इसके बाद इंटेलिजेंस और शिनाख्त की और 22 जुलाई को इनके लोरा सेट को ट्रैक का काम खत्म हुआ. उनके पिन प्वाइंटेड लोकेशन को आइडेंटिफाई किया गया और तीनों आतंकवादी ढेर कर दिये गये.
अमित शाह ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव में शामिल सुरक्षा बलों ने भारत का सम्मान बढ़ाया है, उन सभी को हम हृदय से साधुवाद देते हैं,
केंद्रीय गृह मंत्री ने विपक्षी दलों पर हमलावर होते हुए कहा, मुझे मालूम है कि ये लोग (विपक्ष) क्यों भाग रहे हैं, ये इसलिए भाग रहे हैं क्योंकि इतने सालों तक अपनी वोटबैंक के चक्कर में आतंकवाद को रोकने के लिए इन्होंने कुछ नहीं किया. इसलिए ये लोग ये डिबेट सुन ही नहीं सकते हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment