Search

अमित शाह ने कहा,  घुसपैठियों को झारखंड से चुनचुन कर निकालेंगे, सहारा का पैसा होगा वापस

Ranchi :  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने  जमशेदपुर के पोटका में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सहारा में जितने लोगों ने वैध तरीके से पैसे का निवेश किया है, उनके पैसे की पाई-पाई सरकार वापस करेगी. झारखंड में एनडीए की सरकार बनते ही हो सहित अन्य स्थानीय भाषाओं को राज्य की अधिकृत सूची में शामिल किया जायेगा. इसके बाद संविधान की 8वीं अनुसूचि में शामिल किया जायेगा.  अमित शाह ने पोटका में भाजपा की प्रत्याशी मीरा मुंडा के पक्ष में सभा की.  इसके अलावा जमशेदपुर के साकची से एग्रिको तक वे रोड शो किया.

झारखंड को घुसपैठियों का अड्डा बना रही हेमंत सरकार

अमित शाह ने कहा कि हेमंत सरकार वोट बैंक के लालच में झारखंड को घुसपैठियों का अड्डा बना रही है. भाजपा की सरकार बनते ही चुन-चुन कर घुसपैठियों को वापस भेजेंगे.  उन्होंने कहा कि झामुमो, कांग्रेस और राजद परिवारवाद में लिप्त है. हेमंत सरकार ने परिवारवाद को बढ़ावा दिया. सिर्फ अपने परिवार का विकास किया.  भ्रष्टाचार के कारण झारखंड का समुचित विकास नहीं हो सका.

  रोड शो में मे भीड़ देख गदगद हुए शाह

बाद में अमित शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा कि जनता का यह स्नेह और उत्साह बता रहा है कि झारखंड में भाजपा आने वाली है. अमित शाह का रोड शो लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा रहा.  रोड शो जुबली पार्क गोल चक्कर से शुरू होकर स्ट्रेट माइल रोड होते हुए एग्रीको ट्रैफिक सिग्नल पर समाप्त हुआ।. इस रोड शो ने भाजपा के सर्मथकों के बीच जोर और उत्साह को और बढ़ा दिया.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp