Search

अमित शाह ने  कहा, बरसात में भी नक्सली चैन की नींद नहीं सो पायेंगे, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी रहेगा

Raipur : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नक्सलवाद पर छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड और ओडिशा के डीजीपी/एडीजीपी एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. वे रविवार को यहां पहूुंचे थे.

 

श्री शाह ने कहा कि 31 मार्च, 2026 तक देश नक्सलवाद से पूरी तरह से मुक्त हो जायेगा. उन्होंने विष्णु देव की सरकार की तारीफ की. कहा कि पिछले डेढ़ साल में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि उन्होंने ठहरे हुए नक्सल विरोधी अभियान को तेज गति से चलाया.

 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि विष्णु देव और विजय शर्मा ने नक्सल विरोधी अभियानों को न सिर्फ धार दी, बल्कि समय-समय पर इस अभियान का मार्गदर्शन किया. सुरक्षाबलों का हौंसला भी बढ़ाया  


 
अमित शाह ने कहा कि जिस तरह से हमारे सुरक्षाबलों ने पराक्रम दिखाया और सूचना एजेंसियों ने सटीक रणनीति बनाई है, उसके आधार पर हम इस लक्ष्य को अवश्य प्राप्त कर लेंगे. उन्होंने कहा कि हर वर्ष बारिश के मौसम में आराम करने वाले नक्सली इस बरसात में चैन की नींद नहीं सो पायेंगे. हमारे सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी रहेगा.


 
 गृह मंत्री ने कहा कि हिंसा के रास्ते पर चल रहे युवा सरकार पर भरोसा करें और समाज की मुख्यधारा में शामिल हों. सरकार ने सरेंडर करने वाले नक्सलियों से जो वायदा किया है, वह पूरा होगा.  

https://lagatar.in/congress-again-uncomfortable-with-shashi-tharoors-column-wrote-pm-modi-primary-asset-for-indiahttps://lagatar.in/regarding-the-bombing-of-nuclear-centers-fordo-natanz-and-isfahan-iran-said-gambler-trump-started-the-war-we-will-end-it

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp