New Delhi : बिहार में एनडीए की सुनामी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जंगलराज और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले किसी भी भेष में आयें, उन्हें लूटने का मौका नहीं मिलेगा. जनता अब सिर्फ और सिर्फ Politics of performance के आधार पर जनादेश देती है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, यह विकसित बिहार में विश्वास रखने वाले हर बिहारवासी की जीत है. उन्होंने बिहार की जनता के फैसले को देश का मूड बताया.
यह ‘विकसित बिहार’ में विश्वास रखने वाले हर बिहारवासी की जीत है।
— Amit Shah (@AmitShah) November 14, 2025
जंगलराज और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले किसी भी भेष में आएँ, उन्हें लूटने का मौका नहीं मिलेगा। जनता अब सिर्फ और सिर्फ ‘Politics of performance’ के आधार पर जनादेश देती है।
श्री @narendramodi जी, श्री @NitishKumar…
"People in Bihar rose above boundaries of caste": Ravi Shankar Prasad as NDA heads towards massive victory in Assembly polls
— ANI Digital (@ani_digital) November 14, 2025
Read @ANI Story |https://t.co/bvHGalKlx0#BiharElection2025 #NDA #BJP pic.twitter.com/BnBvE3Qgc6
अमित शाह ने नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार सहित राजग के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि अथक परिश्रम से इस परिणाम को चरितार्थ करने वाले बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक के बिहार भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं का मैं अभिवादन करता हूं.
मैं बिहार की जनता और विशेषकर हमारी माताओं-बहनों को आश्वस्त करता हूं कि जिस आशा और विश्वास के साथ आपने NDA को यह जनादेश दिया है, मोदी जी के नेतृत्व में NDA सरकार उससे अधिक समर्पण से उसे पूरा करेगी.
बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा, बिहार की जनता ने एनडीए को अपना आशीर्वाद दिया है. बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत हुई. यह जीत पीएम मोदी के इस आग्रह के कारण है कि आप गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी...सभी के विकास के लिए काम करते रहें.
जनता आपको आशीर्वाद देगी. तावड़े ने कहा कि ऐसी कई योजनाएं हैं, जिनमें जाति या धर्म को देखे बिना, एनडीए सरकार ने सभी लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाना जारी रखा है. परिणामस्वरूप, बिहार की जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है.
सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा. बिहार के लोग जाति की सीमाओं से ऊपर उठ गये हैं, इसलिए एनडीए विधानसभा चुनावों में भारी जीत की ओर बढ़ रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment