Search

बोले अमित शाह, केरल में आतंकवाद को संरक्षण मिला, उद्धव ने भगवान राम का अपमान किया, सीतारमण ने विरासत कर पर कांग्रेस को घेरा

एलडीएफ नहीं चाहता कि भारत परमाणु शक्ति बने. उन्होंने कहा, भारत परमाणु ताकत रहेगा और इसकी राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं होगा. Alappuzha : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केरल में कांग्रेस और सत्तारूढ़ वाम दल पर बुधवार को जमकर निशाना साधा. उन पर राज्य में आतंकवाद को संरक्षण देने तथा लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) का समर्थन लेने का आरोप लगाया.  नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">नेशनल

खबरों के लिए यहां क्लिक करें
   

अल्पसंख्यक वोट बैंक  के लिए वाम दल और कांग्रेस ने पीएफआई का समर्थन किया

अमित  शाह ने आरोप लगाया कि केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा)-नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और कांग्रेस-नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के शासन के दौरान वर्षों से राज्य में आतंकवाद को संरक्षण दिया गया. उन्होंने कहा कि राज्य में अल्पसंख्यक वोट-बैंक का समर्थन हासिल करने के लिए वाम दल और कांग्रेस दोनों ने पीएफआई का समर्थन किया. शाह ने आरोप लगाया कि पीएफआई की राजनीतिक शाखा ‘सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया’ (एसडीपीआई) ने खुलेतौर पर केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ को अपना समर्थन देने की घोषणा की, वहीं एलडीएफ पीएफआई पर प्रतिबंध पर चुप है.

अब्दुल नजर महदानी 2008 बेंगलुरु सिलसिलेवार विस्फोट मामले में आरोपी है

शाह ने दावा किया कि कांग्रेस को जमात-ए-इस्लामी हिंद द्वारा समर्थित राजनीतिक संगठन वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया का भी समर्थन प्राप्त है, जबकि वामपंथियों को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) का समर्थन प्राप्त है, जिसका नेतृत्व अब्दुल नजर महदानी करते हैं. महदानी 2008 बेंगलुरु सिलसिलेवार विस्फोट मामले में आरोपी हैं. उन्होंने अलाप्पुझा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार शोभा सुरेंद्रन के पक्ष में प्रचार किया. शाह ने चुनावी रैली में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को पीएफआई जैसे संगठनों से बचाने के लिए काम कर रहे हैं.’

पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नेता रंजीत श्रीनिवासन की हत्या  पीएफआई ने की

उन्होंने 2021 में भाजपा के अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नेता रंजीत श्रीनिवासन की उनके घर में हुई हत्या और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्याओं का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि ये हत्याएं पीएफआई जैसे आतंकवादी समूहों द्वारा की गयी. शाह ने कहा कि जब तक मोदी सरकार सत्ता में है पीएफआई पर प्रतिबंध जारी रहेगा और उसे देश में कहीं से भी संचालन की अनुमति नहीं मिलेगी. उन्होंने वाम दल के घोषणापत्र में देश में सभी परमाणु हथियारों को नष्ट करने संबंधी चुनावी वादे को लेकर भी वाम दल पर हमला किया और कहा कि एलडीएफ नहीं चाहता कि भारत परमाणु शक्ति बने. उन्होंने कहा, भारत परमाणु ताकत रहेगा और इसकी राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं होगा.

शिव सेना का  फर्जी अध्यक्ष सोनिया गांधी के डर से प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हुआ

अमित शाह ने  महाराष्ट्र के अमरावती में भी एक जनसभा को संबोधित किया. कहा कि उद्धव ठाकरे, जो खुद को शिव सेना का अध्यक्ष होने का दावा करते हैं, शिव सेना का यह फर्जी अध्यक्ष सोनिया गांधी के डर से प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हुआ.  उन्हें आमंत्रित किया गया था. `राहुल बाबा को भी निमंत्रण मिला, लेकिन वे प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हुए.  इन लोगों ने प्राण प्रतिष्ठा में शामिल न होकर भगवान राम का अपमान किया है.

कांग्रेस का विरासत कर मध्यम वर्ग को प्रभावित करेगा : सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विरासत कर (inheritance tax) लगाने की योजना से मध्य वर्ग और आकांक्षी वर्ग प्रभावित होगा. उन्होंने कहा कि अगर विरासत कर लगाया गया, तो ये वर्ग अपनी बचत अपने बच्चों को नहीं दे पायेंगे. सीतारमण ने आज बुधवार को छत्तीसगढ़ की एक रैली में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो संगठित लूट और वैधानिक लूट देखने को मिलेगी,

वैधानिक लूट एक बार फिर देखी जायेगी

उन्होंने लिखा, ``कांग्रेस पार्टी की योजना है: जीवित रहते हुए कर - मरने के बाद कर (विरासत). मध्य और आकांक्षी वर्ग को प्रभावित करने का लक्ष्य. उनकी बचत या छोटी जोत उनके बच्चों को नहीं दी जायेगी. लिखा कि डॉ एमएमएस (मनमोहन सिंह का हवाला देते हुए) संगठित लूट और वैधानिक लूट एक बार फिर देखी जायेगी. कांग्रेस का कर आतंकवाद. हालांकि कांग्रेस पार्टी ने खुद को विरासत कर मुद्दे से अलग करते हुए कहा कि इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा की टिप्पणियों को सनसनीखेज बनाया जा रहा है और संदर्भ से हटकर बात की जा रही है. अपनी टिप्पणी से विवाद खड़ा होने के बाद पित्रोदा ने एक्स पर कहा, `यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका में विरासत कर के बारे में निजी तौर पर मैंने जो कहा, उसे गोदी मीडिया ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया है,]   [wpse_comments_template]