की सपा चुनाव आयोग के दरवाजे पर, योगी आदित्यनाथ लाल टोपी को गुंडा, मवाली, माफिया बोल रहे हैं, रोका जाये
समाजवादी पार्टी ने माफियाओं को सिर पर बैठा रखा था
अपने भाषण में अमित शाह ने कहा कि आज यूपी में किसी की भी हिम्मत नहीं है कि वह बहन-बेटियों को छेड़ सके. आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी ने माफियाओं को सिर पर बैठा रखा था. योगी सरकार में यूपी के गुंडे-माफिया जेल की सलाखों के पीछे हैं. पांच साल में प्रदेश से माफिया पलायन कर चुके हैं. इसे भी पढ़ें : यूपी">https://lagatar.in/up-elections-man-attempts-suicide-in-front-of-minister-siddharth-nath-singh-who-is-going-to-file-nomination/">यूपीचुनाव : परचा दाखिल करने जा रहे मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के समक्ष शख्स ने आत्महत्या की कोशिश की
जो अपने पिताजी और चाचाजी की नहीं सुनता वो आपकी सुनेगा?
अमित शाह ने अखिलेश यादव पर हमलावर होते हुए कहा कि जयंत बाबू किसके मुगालते में हो? जो अपने पिताजी और चाचाजी की नहीं सुनता है वह आपकी क्या सुनेगा? इसी के साथ उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में सपा सरकार बनती है तो तीसरे दिन ही जयंत बाबू चले जायेंगे. इसी के साथ आजम खां जेल से बाहर निकलकर बैठ जायेंगे. कहा कि पिछले पांच सालों में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में माफियाओं का यूपी से पलायन हुआ है. माफिया अब सिर्फ तीन ही जगह हैं जेल में, प्रदेश के बाहर हैं या अखिलेश यादव की सूची में हैं. शाह ने कहा कि माफियाओं को उल्टा करके सीधा करने का काम यदि किसी ने करके दिखाया है तो वह योगी सरकार ने किया है. इसे भी पढ़ें : इस्लामिक">https://lagatar.in/picture-of-terrorist-who-came-to-india-to-attack-fidayeen-on-the-cover-page-of-islamic-state-khorasan-magazine/">इस्लामिकस्टेट खुरासान की मैगजीन के कवर पेज पर भारत में फिदायीन हमला करने आये आतंकी की तस्वीर

Leave a Comment