Ahmedabad : प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्र सरकार के नौ साल पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी केंद्र की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए अभियान चला रही है. बीजेपी के कार्यक्रम के तहत पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 10 जून और 11 जून को चार राज्यों में जनसभा को संबोधित करेंगे. आज शनिवार को शाह अपने गृह राज्य गुजरात के पाटन जिले के सिद्धपुर शहर में 11 बजे में एक रैली को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री भागवत कराड, भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह, पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी. आर. पाटिल और प्रदेश महासचिव रजनी पटेल मौजूद रहेंगे. (पढ़ें, भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर राज्य भर में दी गयी श्रद्धांजलि)
महाराष्ट्र के नांदेड़ शाम को शाह जनसभा को करेंगे संबोधित
गुजरात के बाद पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नांदेड़ में भी शाह शाम करीब साढ़े पांच बजे एक जनसभा में शिरकत करेंगे. शाह की महाराष्ट्र यात्रा महत्वपूर्ण है क्योंकि यह कोल्हापुर, अहमदनगर और बीड सहित महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं के बाद होगी. नांदेड़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का गृह क्षेत्र है. नांदेड़ के अचलनगर मैदान में रैली को संबोधित करने के बाद शाह दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
इसे भी पढ़ें : झारखंड बंद : सड़क पर उतरे छात्र संगठन, रांची में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात