जौहर का विवादों से है पुराना नाता, ड्रग्स पार्टी से लेकर इन चीजों में जुड़ चुका है नाम)
फिल्म निर्देशक डॉ. चंद्रप्रकाश ने इस बात की पुष्टि की
बता दें कि फिल्म के निर्देशक डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि यह हमारा सम्मान है कि हमारे देश के माननीय होम मिनिस्टर अमित शाह भारतमाता के सबसे वीर सपूतों में से एक सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर बनी फिल्म का गवाह बनने जा रहे हैं. इसे भी पढ़े : NIA">https://lagatar.in/nia-interrogated-naxalite-rewarded-10-lakhs-got-many-important-information/">NIAने 10 लाख के इनामी नक्सली से की पूछताछ, मिली कई अहम जानकारी
मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर फिल्म से कर रहीं डेब्यू
पद्मश्री से सम्मानित अक्षय कुमार फिल्म पृथ्वीराज में सम्राट पृथ्वीराज चौहान का रोल प्ले किया है. वहीं 2017 में मिस वर्ल्ड रहीं मानुषी छिल्लर ने फिल्म में महारानी संयोगिता का किरदार निभाती नजर आयेंगी. इस फिल्म से मानूषी छिल्लर बॉलीवुड में डेब्यू भी कर रही हैं. इसे भी पढ़े : ईडी">https://lagatar.in/nephew-alishahs-confession-before-ed-dawood-ibrahim-sends-10-lakhs-to-the-family-every-month/">ईडीके समक्ष भांजे अलीशाह का कबूलनामा, दाऊद इब्राहिम हर माह परिवार को भेजता है 10 लाख
18 साल के रिसर्च के बाद द्विवेदी ने बनायी फिल्म
मालूम हो कि डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी मशहूर फिल्म निर्देशक हैं. उन्हें टीवी सीरियल ‘चाणक्य’ और फिल्म ‘पिंजर’ के लिए भी जाना जाता है. पृथ्वीराज` को भी डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने लिखा और डायरेक्ट किया है. कहा जा रहा है कि यह बड़े बजट की फिल्म है. द्विवेदी ने 18 साल की कड़ी रिसर्च के बाद इस फिल्म को बनाया है. इसे भी पढ़े : पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-imran-khan-will-take-out-the-biggest-freedom-march-today-warns-the-army-danger-of-civil-war/">पाकिस्तान: आज सबसे बड़ा आजादी मार्च निकालेंगे इमरान खान, सेना को चेताया, गृहयुद्ध का खतरा
राजस्थान में गुर्जर समाज ने दी स्क्रीनिंग रोकने की धमकी
बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म विवादों में घिरी हुई है. `पृथ्वीराज` को एक नहीं बल्कि समाज के दो वर्गों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. राजस्थान में गुर्जर समाज द्वारा `पृथ्वीराज` की स्क्रीनिंग रोकने की धमकी दी गयी. उनका दावा है कि पृथ्वीराज में तथ्यों को गलत तरीके से दिखाया गया गया है. पृथ्वीराज चौहान `राजपूत` नहीं बल्कि `गुर्जर` वंश के शासक थे. उनकी मांग है कि फिल्म में पृथ्वीराज चौहान को राजपूत नहीं, बल्कि गुर्जर के रूप में दिखाया जाये.करणी सेना फिल्म का टाइटल बदलने की कर रहे मांग
वहीं करणी सेना ने अक्षय कुमार की फिल्म का `टाइटल` बदलने की मांग की है. खुद को राजपूतों का प्रतिनिधि बताने वाली करणी सेना की नाराजगी की वजह फिल्म का नाम है. उनकी मांग है कि मूवी का टाइटल `सम्राट पृथ्वीराज चौहान` रखा जाये. इसे भी पढ़े : मशहूर">https://lagatar.in/famous-poet-munavwar-ranas-health-deteriorated-doctors-told-the-situation-was-serious-preparation-for-operation/">मशहूरशायर मुनव्वर राणा की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टरों ने बतायी स्थिति गंभीर, ऑपरेशन की तैयारी [wpse_comments_template]

Leave a Comment