Search

अमित शाह की पश्चिम बंगाल भाजपा नेताओं के साथ बैठक, विस चुनाव, एसआईआर, घुसपैठ पर चर्चा की खबर

 New Delhi :  पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर मंथन करने के लेकर आज केंद्रीय मंत्री गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के भाजपा नेताओं के सीथ बैठक की.

 

 

 

 

 

 

बैठक में पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य, केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार,  सुनील बंसल, बीएल संतोष, अमिताभ चक्रवर्ती, अमित मालवीय सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे.  

 


समिक भट्टाचार्य ने बैठक के संदर्भ में कहा कि बैठक में बंगाल चुनाव को लेकर चर्चा की गयी. इस बात पर मंथन किया गया कि राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. उससे निजात पाने के लिए रणनीति पर चर्चा की गयी.

 

 

कहा गया कि  ममता बनर्जी को हराना हमारे लिए अहम मुद्दा है. बैठक में बांग्लादेशी घुसपैठिये, रोहिंग्या पर चर्चा की खबर है. वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) पर भी चर्चा की गयी. बता दें कि बिहार एसआईआर का मुद्दा अभी गर्म है.

 

 

समिक भट्टाचार्य ने कहा कि हालांकि यह चुनाव आयोग का मामला है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव पूरी तरह से त्रुटिरहित मतदाता सूची के साथ होंगे. तृणमूल कांग्रेस ने बिहार में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) के मुद्दे पर  संसद में आक्रामक रुख अपना रखा है.

 

 

एसआईआर के अलावा बांग्ला भाषा का मुद्दा भी बंगाल में गर्म है.बांग्ला भाषा और अस्मिता का सवाल उठाते हुए तृणमूल कांग्रेस केंद्र सरकार पर आक्रमक है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली पुलिस के एक पत्र को आधार बनाकर गृह मंत्रालय और केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला था. ममता ने उस कथित पत्र में बांग्ला भाषा को बांग्लादेश की भाषा बताये जाने का आरोप लगाया था.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp