अमित शाह की पुलिस कल एक 9 साल की बच्ची से डर गयी!

Sounitra Roy भारत की ग्रेटा थनबर्ग लुसिप्रिया कंगुजम दिल्ली को ऑक्सीजन देने की मांग कर रही थी. (वही ऑक्सीजन, जिसके बारे में हमारे प्रधानमंत्री हवा से शक करने की बात करते हैं.) अमित शाह की दिल्ली पुलिस ने ठीक नवरात्र पर देश की बेटी को 40 मिनट तक हिरासत में रखा. उनके साथ 12 साल के बच्चे आरव सेठ को भी उठाया गया. क्यों? क्योंकि वह दिल्ली के हाई सिक्योरिटी जोन में विरोध कर रही थी. क्या आज़ाद देश में विरोध करने के लिए भी कोना ढूंढना पड़ेगा! लुसिप्रिया को आगे विरोध करने पर गिरफ्तारी की चेतावनी दी गयी. लेकिन इस दिलेर बेटी का कहना है कि वह दोबारा विरोध करेगी.
Leave a Comment