Search

दिल्ली में भाजपा की जीत पर अमित शाह का पोस्ट, जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता

NewDelhi : दिल्ली में भाजपा बंपर जीत की ओर बढ़ रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि दिल्ली वासियों ने बता दिया कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता. जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब दिया है.

मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली अब आदर्श राजधानी बनेगी

अमित शाह ने लिखा कि दिल्ली में मिली इस भव्य जीत के लिए अपना दिन-रात एक करने वाले के सभी कार्यकर्ताओं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश अध्यक्ष को हार्दिक बधाई देता हूं. श्री शाह ने लिखा कि महिलाओं का सम्मान हो, अनधिकृत कॉलोनीवासियों का स्वाभिमान हो या स्वरोजगार की अपार संभावनाएं, मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली अब एक आदर्श राजधानी बनेगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp