दिल्लीवासियों ने बता दिया कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता। जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब दिया है। दिल्ली में मिली इस भव्य जीत के लिए अपना दिन-रात एक करने वाले…
— Amit Shah (@AmitShah) February">https://twitter.com/AmitShah/status/1888136031695950225?ref_src=twsrc%5Etfw">February
8, 2025
दिल्ली में भाजपा की जीत पर अमित शाह का पोस्ट, जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता

NewDelhi : दिल्ली में भाजपा बंपर जीत की ओर बढ़ रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि दिल्ली वासियों ने बता दिया कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता. जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब दिया है.
Leave a Comment